वनपाल के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल किया
मामला कर्मचारी से मारपीट करने का बक्सर : कर्मचारी से मारपीट और गाली-गलौज करनेवाले वनपाल टीपी सिंह के खिलाफ पशुरक्षक कर्मचारी मुनीलाल राम ने कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है. जानकारी के अनुसार इटाढ़ी प्रखंड के खखड़ही के रहनेवाले मुनीलाल राम अपने वेतन की भुगतान के लिए वनपाल टीपी सिंह के घर गया़ अपने वेतन […]
मामला कर्मचारी से मारपीट करने का
बक्सर : कर्मचारी से मारपीट और गाली-गलौज करनेवाले वनपाल टीपी सिंह के खिलाफ पशुरक्षक कर्मचारी मुनीलाल राम ने कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है. जानकारी के अनुसार इटाढ़ी प्रखंड के खखड़ही के रहनेवाले मुनीलाल राम अपने वेतन की भुगतान के लिए वनपाल टीपी सिंह के घर गया़ अपने वेतन के लिए मुनीलाल ने टीपी सिंह से कहा, तो टीपी सिंह ने कहा कि तुम अपने एक माह का वेतन घूस दोगे, तो तुम्हारा वेतन दूंगा़ इस पर मुनीलाल ने कहा कि साहब हम गरीब आदमी हैं. हम कहासे आपको इतना पैसा देंगे़ इस बात को लेकर वनपाल टीपी सिंह आग बबुला हो गये और गाली गलौज करने लगे़
जब मुनीलाल ने इसका विरोध किया, तो टीपी सिंह ने मारपीट करने लगे और कपड़ा फाड़ दिये. मुनीलाल ने वनपाल के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने गया, तो वहां मौजूद पुलिसवाले ने मामला दर्ज नहीं किया़ तब पशुरक्षक कर्मचारी ने कोर्ट में परिवाद किया़ कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 27 सितंबर तिथि निर्धारित की है़