लूटकांड के आरोपित करिया के घर सटा इश्तेहार

इश्तेहार के बाद भी नहीं किया सरेंडर, तो होगी कुर्की-जब्ती की कार्रवाई कृष्णाब्रह्म : लूटकांड के मामले में फरार चल रहे करिया यादव के घर पुलिस ने शनिवार को इश्तेहार चिपकाया. एक सप्ताह के अंदर अगर अभियुक्त ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया, तो उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की जायेगी. इधर लूट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 1:01 AM

इश्तेहार के बाद भी नहीं किया सरेंडर, तो होगी कुर्की-जब्ती की कार्रवाई

कृष्णाब्रह्म : लूटकांड के मामले में फरार चल रहे करिया यादव के घर पुलिस ने शनिवार को इश्तेहार चिपकाया. एक सप्ताह के अंदर अगर अभियुक्त ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया, तो उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की जायेगी. इधर लूट के बाद से ही छतनवार निवासी करिया यादव फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस भी लगी हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि करिया की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश बनाये हुए है.
वहीं, कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने को लेकर भी कोर्ट में आवेदन दिया गया है. आवेदन के आलोक में न्यायालय से आदेश निर्गत किया जाता है, तो जल्द ही उसके घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि फरार चलने के स्थिति में उसके घर इश्तेहार चिपका दिया गया है. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इश्तेहार चिपकने के बाद करिया के घरवाले काफी परेशान हो गये हैं़

Next Article

Exit mobile version