पांच हजार से 20 हजार तक पहुंची बकरों की कीमत

बक्सर : बकरीद को लेकर मुसलिम परिवार के लोगों द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिला प्रशासन भी बकरीद को लेकर पूरी तरह से चौकस है. बाजारों की रौनक भी बढ़ गयी है. बकरीद में पांच हजार से 20 हजार तक बकरों की कीमत पहुंच गयी है. अलग-अलग नाम से बकरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 1:02 AM

बक्सर : बकरीद को लेकर मुसलिम परिवार के लोगों द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिला प्रशासन भी बकरीद को लेकर पूरी तरह से चौकस है. बाजारों की रौनक भी बढ़ गयी है. बकरीद में पांच हजार से 20 हजार तक बकरों की कीमत पहुंच गयी है. अलग-अलग नाम से बकरे भी बक्सर के बाजारों में लाये गये हैं. इसमें मोदी नाम के बकरे की जगह नीतीश नाम के बकरे की मांग ज्यादा है. बकरीद को लेकर सभी मुसलिम परिवार अपने समर्थ के अनुसार त्योहार को मनाने में जुट गये हैं. शहर के ईदगाहों में सुबह सात बजे से लेकर नौ बजे के बीच नमाज अदा की जायेगी. शहर के सारिमपुर ईदगाह, बड़ी मसजिद, कचहरी मसजिद, जुल्फजल मसजिद सहित सभी मसजिदों में नमाज अदा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version