दो तक खुले से शौचमुक्त होगा वार्ड चार

शौचालय बनाने के लिए किया गया जागरूक केसठ : लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त कराने को लेकर अभियान तेज हो गया है. इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत जिला के पदाधिकारी से लेकर प्रखंड के अधिकारी तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 3:58 AM

शौचालय बनाने के लिए किया गया जागरूक

केसठ : लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त कराने को लेकर अभियान तेज हो गया है. इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत जिला के पदाधिकारी से लेकर प्रखंड के अधिकारी तक जुट गये हैं. इसके अलावे जनप्रतिनिधि भी लगे हुए हैं.
इसी दौरान लोहिया स्वच्छता अभियान के नोडल पदाधिकारी सह जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह ने सोमवार को प्रखंड के केसठ गांव के वार्ड चार के लोगों से संपर्क किये. इस दौरान लोगों से शौचालय बनाने व खुले में शौच नहीं करने की अपील की.उन्होंने बताया कि इस वार्ड में कुल 126 परिवार हैं, जिसमें 16 परिवारों के घर शौचालय नहीं है, जिन्हें दो अक्तूबर तक शौचालय बनाने व उपयोग करनेवाले लाभुकों को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.
उन्होंने बताया कि राज्य भर में केसठ तीसरे स्थान पर शौचयुक्त होगा, जिसके लिए कार्रवाई जारी है. मौके पर केसठ पंचायत के मुखिया धनंजय कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मृति अंचलाधिकारी कुमार नलिनी कांत प्रखंड समन्यवक सुमन कुमार समाजसेवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version