अल्लाह से मांगी अमन-चैन की दुआ

डुमरांव : मंगलवार को बकरीद प्रेम व भाइचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाई गयी. इदगाहों में नमाज अदा कर निकल रहे मुसलिम भाइयों को हर समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल बकरीद की मुबारकवाद दी. शहर की विभिन्न मसजिदों में मुसलिम समुदायों ने नमाज अदायगी के दौरान अल्लाह से पूरे मुल्क व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 5:09 AM

डुमरांव : मंगलवार को बकरीद प्रेम व भाइचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाई गयी. इदगाहों में नमाज अदा कर निकल रहे मुसलिम भाइयों को हर समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल बकरीद की मुबारकवाद दी. शहर की विभिन्न मसजिदों में मुसलिम समुदायों ने नमाज अदायगी के दौरान अल्लाह से पूरे मुल्क व समाज के लिए अमनचैन की दुआ मांगी. नमाज को लेकर स्टेट हाइवे स्थित ईदगाह के समीप पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही. मसजिदों के पास भी मजिस्ट्रेट सहित पुलिस पदाधिकारी तैनात रहे. नमाज के बाद इस समुदाय के लोगों ने अपने घरों में कुरबानी दी.

नमाज के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में डीसीएलआर अजीत कुमार, बीडीओ जर्नादन तिवारी, सीओ अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के अलावे बड़ी तदात में पुलिस कर्मी तैनात थे.

बाजारों में रहा चहल-पहल : सिमरी. प्रखंड के काजीपुर, नारायणपुर, पैलाडीह, सिमरी, बलिहार सहित सभी मुसलिम इलाकों में बकरीद का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया़ इसको लेकर बाजारों में भी चहल-पहल रही.
वहीं, चौगाईं के स्थानीय गांव में मुसलमानों का महान पर्व बकरीद धूमधाम से मनाया गया़ अहले सुबह स्थानीय गांव के पश्चिमी मसजिद एवं पूर्वी मसजिद में नमाज अदा की. शहंशाह अंसारी ने बताया कि यह पर्व मुसलमानों के लिए विशेष महत्व रखता है़ इस अवसर पर गांव में मुसलिम भाइयों ने नये-नये कपड़े पहनकर एक दूसरे को मुबारकवाद दी.

Next Article

Exit mobile version