19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल निकासी की नहीं है व्यवस्था

शहर का वार्ड नंबर 32 में सड़कें तो चकाचक हैं, लेकिन जल निकासी व लाइट की व्यवस्था नहीं होने से राहगीरों शाम में आने-जाने में परेशानी होती है. वहीं, बहुत से लोगों का राशन कार्ड नहीं बनने से उन्हें महंगे दाम पर अनाज की खरीदारी करनी पड़ रही है़ जबकि कचरा रखने के लिए वार्ड […]

शहर का वार्ड नंबर 32 में सड़कें तो चकाचक हैं, लेकिन जल निकासी व लाइट की व्यवस्था नहीं होने से राहगीरों शाम में आने-जाने में परेशानी होती है. वहीं, बहुत से लोगों का राशन कार्ड नहीं बनने से उन्हें महंगे दाम पर अनाज की खरीदारी करनी पड़ रही है़ जबकि कचरा रखने के लिए वार्ड में जर्जर डस्टबीन रखें गये हैं.

बारिश के दौरान सड़क पर जलजमाव.

कई परिवारों का नहीं बना है राशन कार्ड
यहां सब कुछ ठीक है. केवल एलइडी लाइट नहीं लगी है. ऐसे में शाम होने पर कई जगहों पर अंधेरा हो जाता है. अंधेरे में महिलाओं को आने-जाने में परेशानी होती है.
संजय कुमार शर्मा
वार्ड की साफ-सफाई होती है. कुछ जगहों पर बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति है, जिसके कारण परेशानी होती है. इस समस्या को दूर करना चाहिए़
तेज नारायण सिंह
वार्ड की सफाई नियमित नहीं होती है. ऐसे में वार्ड गंदा दिखता है. यहां नियमित सफाई होनी चाहिए, तभी वार्ड सुंदर दिखेगा.इस पर वार्ड पार्षद को ध्यान देने की जरूरत है.
जितेंद्र सिंह
राशन कार्ड नहीं बना है. ऐसे में काफी परेशानी होती है. कई बार वार्ड पार्षद और विभाग से भी कहा गया, पर कुछ नहीं हुआ. जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
सबिता देवी
वार्ड में कुछ जगहों पर ही चापाकल लगे हैं. जबकि हर सार्वजनिक जगह पर चापाकल लगाने चाहिए, पर ऐसा नहीं हुआ. नगर पर्षद को पेयजल की बेहतर व्यवस्था करनी चाहिए.
गंगाजलि देवी
कोइरपुरवा मुहल्ले में अधिकांश गरीब परिवार हैं, लेकिन कई परिवारों को राशन कार्ड नहीं बना है. पेंशन भी नहीं मिलता है. इसके लिए विभाग का चक्कर लगाकर लोग थक चुके हैं.
जगजीतनी देवी
सकारात्मक दिशा में किया जा रहा काम
पिछले पांच सालों में कई काम हुए हैं. कुछ काम शेष रह गये हैं. इनमें कच्ची गलियों का पक्कीकरण शामिल है. फंड आते ही सड़कों का पक्कीकरण और नाली निर्माण कराया जायेगा. यहां जलजमाव की समस्या भी है. ताड़क नाले की सफाई के बाद ही जल निकासी संभव है.
मीना सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद सह वार्ड पार्षद

प्रभात खबर वार्ड स्कैन की टीम आज वार्ड नंबर 33 में. पहुंचेगी, आपकी जो भी समस्या हो उसे खुल कर टीम के साथ शेयर करें.

अभियंताओं के प्रेरणास्रोत हैं डॉ विश्वेश्वरैया : हयात
49 वें अभियंता दिवस पर लघु सिंचाई विभाग में हुआ कार्यक्रम
बक्सर : भारतरत्न अभियंता डॉ एम विश्वेश्वरैया की जयंती व 49वें अभियंता दिवस के अवसर पर लघु सिंचाई विभाग के सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम की बाढ़ प्रमंडल के अध्यक्षता अधिक्षण अभियंता डॉ रमण कुमार व संचालन अभियंता रामाधार सिंह ने किया.
डॉ एम विश्वेश्वरैया के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. मौके पर सेवानिवृत्त अभियंता हयात साहब ने कहा कि डॉ विश्वेश्वरैया सभी अभियंताओं के प्रेरणास्रोत हैं. जीवन में उनके संघर्ष को देखते सभी को उनकी तरह बनने का संकल्प लेना चाहिए. मैंने उन्हें हमेशा अपना आदर्श मानता हूं. मुख्य अतिथि अभियंता आरएस पांडेय ने कहा कि अभियंताओं का मान-सम्मान विश्वेश्वरैया ने अपने कर्मों से बढ़ाया है. हमे प्रण लेना चाहिए कि उनका मान सम्मान न गिरने दें. आज के दौर में कुछ लोग पैसे की खातिर देश व अपने आनेवाली पीढ़ी के लिए काम में कोताही बरत रहे हैं, लेकिन उनको विश्वेश्वरैया जी को याद करते हुए उनसे सीखने की जरूरत है.
इस दौरान कनीय अभियंता जयप्रकाश सिंह ने डॉ विश्वेश्वरैया की जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर अभियंता राम विजय, कामेश्वर पांडेय, एम प्रसन्न द्विवेदी, पीएन पांडेय, उपेंद्र पांडेय व अन्य अभियंतागण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें