अब घर के दरवाजे पर दस्तक देंगे सफाईकर्मी

बक्सर : अब नगरवासियों को कचरा फेंकने के लिए घर से बाहर नहीं जाना है बल्कि घर के दरवाजे पर सुबह-सुबह ही कचरा उठाव के लिए सफाई कर्मी आयेंगे. सफाई कर्मी सिटी बजा कर घर पर दस्तक देंगे. डोर-टू-डोर कचरा उठाव का यह कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया. इसका उद्घाटन नगर पर्षद की चेयरमैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2016 8:14 AM

बक्सर : अब नगरवासियों को कचरा फेंकने के लिए घर से बाहर नहीं जाना है बल्कि घर के दरवाजे पर सुबह-सुबह ही कचरा उठाव के लिए सफाई कर्मी आयेंगे. सफाई कर्मी सिटी बजा कर घर पर दस्तक देंगे. डोर-टू-डोर कचरा उठाव का यह कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया. इसका उद्घाटन नगर पर्षद की चेयरमैन शकुंतला देवी ने फीता काट कर किया. सफाई कर्मियों को चेयरमैन शकुंतला देवी, उपाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद, पार्षद अरविंद सिंह, जदयू नेता संजय सिंह एवं नप के पदाधिकारी अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

कार्य का शुभारंभ वार्ड नंबर 28 से हुआ. इस अवसर पर चेयरमैन ने कहा कि नगर को साफ-सुथरा रखना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है. सफाई कर्मी हर घर जाकर कचरे का उठाव करेंगे.

लापरवाही होने पर आम आदमी इसकी शिकायत नगर पर्षद को कर सकते हैं. वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि सफाई व्यवस्था में कहीं कोई कमी नजर नहीं आयेगी, हर स्तर पर नगर को साफ-सुथरा रखा जायेगा. कार्यक्रम में पार्षद निमातुल्ला फरीदी, मो सलीम, उर्मिला सिंह, राम सेवक राम एवं नप के बड़ा बाबू यशवंत सिंह, संतोष सिंह, संतोष केसरी, अमित सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

हर माह होंगे चार लाख 49 हजार खर्च : कचरा उठाव पर हर माह नगर पर्षद चार लाख 49 हजार रुपया खर्च कर रही है. कंपनी को प्रत्येक महीने के लिए इतनी राशि देनी होगी. सफाई का यह कार्य अागामी छह माह के लिए हैं. यानी छह माह में कुल 26 लाख 94 हजार रुपये खर्च होंगे. कंपनी ने कचरा उठाव के लिए संसाधन के रूप में 50 मजदूर, दो ट्रैक्टर, 34 ठेला गाड़ी रखी हैं. सफाई कर्मी हर दिन सुबह पांच बजे से ही नगर में प्रवेश कर जायेंगे और कचरा उठाव का कार्य शुरू कर देंगे.

ट्रायल के रूप में छह माह काम करेगी कंपनी : नगर पर्षद ने कचरा उठाव का टेंडर जोथपुर की कंपनी को दिया है. जिसने पटना में श्री खेतेश्वर प्रोटेक्शन सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड को काम करने की ऑथरिटी प्रदान की है. कंपनी का काम गुजरात, राजस्थान और बिहार में हो रहा है.

इसके पूर्व में बिहार के छपरा और अरवल में नगर पर्षद के सफाई कार्य को कंपनी किया है. बक्सर में कंपनी को छह माह ट्रायल के रूप में कार्य को देखा जा रहा है. यदि कार्य से नगर पय्षद के पदाधिकारी संतुष्ट होंगे तो अवधि को बढ़ाया जायेगा. इसके पूर्व में जिस कंपनी ने सफाई का जिम्मा लिया था, वह पूरी तरह विफल साबित हुई.

Next Article

Exit mobile version