14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरारती तत्वों ने दो दुकानें फूंकीं

डुमरांव : कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवां गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद गांव के दो गुटों में तनाव हो गया. शुक्रवार की रात असामाजिक तत्वों ने दो दुकानों में आग लगा दी, जिससे माहौल और गरमा गया. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए बड़ी मात्रा में पुलिस बलों की […]

डुमरांव : कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवां गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद गांव के दो गुटों में तनाव हो गया. शुक्रवार की रात असामाजिक तत्वों ने दो दुकानों में आग लगा दी, जिससे माहौल और गरमा गया. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए बड़ी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है. डीएसपी कमलापति सिंह ने शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर दोनों पक्षों के साथ थाने में बैठक की.
विदित हो कि 13 सितंबर को एक नाबालिग बच्ची को गांव के ही एक युवक द्वारा अगवा कर दुष्कर्म किया था. इसे लेकर गांव के ही युवक मंसूर पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपित कोगिरफ्तार कर लिया था. शुक्रवार की रात मामले ने अचानक तूल पकड़ा और एक पक्ष के लोगों की दो दुकानें जला दी गयीं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले को नियंत्रण में कर लिया.
डीएसपी ने की ग्रामीणों के साथ बैठक : घटना के बाद सोवां गांव में पुलिस कैंप कर रही है.डीएसपी ने शांति कायम करने को लेकर थाना परिसर में ग्रामीणों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि सोवां गांव में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करनेवाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि देर रात शरारती तत्वों ने मुख्य आरोपित के पिता जब्बार मियां व उनकी बगल के नईकु मियां की दुकानों में आग लगा दी. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. गांव में सर्किट इंस्पेक्टर जीडी तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें