शहीदों के प्रति कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देते भाजपा नेता.

पूर्व सैनिकों ने निकाला कैंडल मार्च बक्सर : देश पर आतंकी हमले के खिलाफ पूर्व सैनिक भी जोश में आ गये हैं. मंगलवार की शाम पूर्व सैनिकों ने कैंडल मार्च निकाल कर हमले का जोरदार विरोध किया. पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष रामगृह पांडेय के नेतृत्व में पूरे शहर में कैंडेल मार्च निकाला गया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 3:25 AM

पूर्व सैनिकों ने निकाला कैंडल मार्च

बक्सर : देश पर आतंकी हमले के खिलाफ पूर्व सैनिक भी जोश में आ गये हैं. मंगलवार की शाम पूर्व सैनिकों ने कैंडल मार्च निकाल कर हमले का जोरदार विरोध किया. पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष रामगृह पांडेय के नेतृत्व में पूरे शहर में कैंडेल मार्च निकाला गया. इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी.
इसके साथ ही शहीद स्मारक पर शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया. इस दौरान घटना पर आक्रोश जताते हुए पाक के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया. इस दौरान जिले के सभी पूर्व सैनिक और वीरांगनाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पूर्व सैनिकों ने पाकिस्तान की घोर भर्त्सना करते हुए विश्व के मानस पटल से उसका नामोनिशान मिटाने के लिए प्रधानमंत्री से गुहार लगायी. पूर्व सैनिकों ने इसके लिए सरहद पर जाकर पाकिस्तान को नेस्तानाबूद करने की कसम खायी.
इस मौके पर पूर्व सैनिकों में काफी आक्रोश व्याप्त था. सैनिकों ने एक स्वर में पाकिस्तान से बदला लेने की बात कही. मार्च में रामनाथ सिंह, विद्या सागर चौबे, हरेंद्र तिवारी, रामराज सिंह, ललन चौबे, अंगद सिंह, बीएन पांडेय, आलोक श्रीवास्तव, सुनील सिंह, अंबिका राम, महेश प्रसाद, द्वारिका पांडेय, सत्यम पांडेय, हरिहर पांडेय, उर्मिला देवी, मालती देवी सहित अन्य कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version