सिमरी थाने के खरहाटांड गांव में हुई घटना शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

डुमरांव : जम्मू कश्मीर में सेना कैंप पर पाकिस्तान द्वारा किये गए आतंकी हमले में मारे गए 18 वीर सैनिकों के आत्मा के शांति के लिये भारतीय जनता पार्टी डुमरांव नगर द्वारा शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर सैनिकों के आत्मा की शांति के लिये श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पाकिस्तान मुरदाबाद के नारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 3:26 AM

डुमरांव : जम्मू कश्मीर में सेना कैंप पर पाकिस्तान द्वारा किये गए आतंकी हमले में मारे गए 18 वीर सैनिकों के आत्मा के शांति के लिये भारतीय जनता पार्टी डुमरांव नगर द्वारा शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर सैनिकों के आत्मा की शांति के लिये श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पाकिस्तान मुरदाबाद के नारे लगाये.

भाजपा नेता ओमप्रकाश भुवन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमन के दुश्मनों को सबक सिखाकर पाकिस्तान जैसे देश पर कारवाई करें, जिससे देश के आन-बान शान की रक्षा हो सके. उन्होंने कहा कि देशवासी देश के अंदर गददारों से निपटने के लिये तैयार बैठे है़ं वहीं सुनी सिद्धार्थ ने कहा कि आज सेना को रक्षात्मक की मुद्रा से मुक्त कर अक्रामक करने की जरूरत है़ कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए नगर अध्यक्ष दयाशंकर खरवार ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अब समय आ गया है कि सेना को खुली छूट दी जाय. जिससे देश की सीमा सुरक्षित रहने के साथ ही जनता अमन चैन से जी सके़

मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, रामजी सिंह शेरेदिल, पवन बजाज, संजय पासवान, रघुबर सिंह, शौकत हुसैन, राजू केशरी, कन्हैया जी, राजकुमार खरवार, प्रकाश सिंह, निहाल रंजन, राहुल कुमार, मोहन केशरी, राजेश सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे़ वहीं दूसरी ओर भाजपा व रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने सैनिकों के शहादत पर श्रद्धांजली अर्पित करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारे लगाये कार्यकर्ताओं ने नगर के सफाखाना रोड में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंक आक्रोश जताया. इस कार्यक्रम की अगुआई भाजपा नेता संतोष दूबे ने किया. मौके पर संजय सिंह, अमरेन्द्र केवट, भगवान सिंह, चुन्नू सिंह आदि शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version