पैसे के विवाद में हिंसक झड़प, सात लोग जख्मी
सिमरी: सिमरी थाना क्षेत्र के खरहाटांड गांव में मंगलवार को पैसे के विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. इसमें दोनों पक्षों के सात लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज बक्सर में कराया जा रहा है. खरहाटांड गांव निवासी अशरफ मियां नामक एक युवक द्वारा गांव के ही गुड्ड् राम की […]
सिमरी: सिमरी थाना क्षेत्र के खरहाटांड गांव में मंगलवार को पैसे के विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. इसमें दोनों पक्षों के सात लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज बक्सर में कराया जा रहा है. खरहाटांड गांव निवासी अशरफ मियां नामक एक युवक द्वारा गांव के ही गुड्ड् राम की मदद से एक नान बैंकिंग कंपनी में पैसा जमा कराया गया था. बैंकिंग के एजेंट गुड्ड् राम द्वारा तीन साल के बाद 41 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया था.
इसके बदले कंपनी द्वारा महज 21 हजार रुपये ही दिया गया था. अन्य पैसे को लेकर अशरफ गुड्डु राम पर दबाव दे रहा था. इसी को लेकर मंगलवार की सुबह दोनों पक्षों के लोग आपस में उलझ गए. इस दौरान अशरफ द्वारा लाठी-डंडे व धरदार हथियार से हमला कर दिया गया. सूत्रों की माने तो अशरफ द्वारा कुल्हाड़ी व चाकू से वार किया गया. इसमें गुड्डु राम, संजू देवी, जीतू राम, अंजू देवी, जयप्रकाश राम, हरिचरण राम जख्मी हो गए. वहीं मारपीट में अशरफ मियां को भी चोटें आयी. मारपीट से गांव में काफी देर तक अफरातफरी मची रही. बाद में स्थानीय लोगों की पहल पर मामला के शांक कराया. उसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए बक्सर लाया गया. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पहली नजर में मामला पैसे के लेनदेन का लग रहा है. हालांकि थानाध्यक्ष ने चाकूबाजी से इंकार किया है.