शिक्षकों ने निकाला कैंडल मार्च कैंडल मार्च में शामिल शिक्षक.
दुश्मनों को दिया जायेगा माकूल जवाब: सुमो ब्रह्मपुर में सुशील मोदी का स्वागत करते कार्यकर्ता. ब्रह्मपुर : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरीय नेता सुशील मोदी ने कहा जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. जवानों पर हमला करने वालों को मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा. केंद्र सरकार इसके लिए पूरी तैयार है और आतंकियों को माकूल […]
दुश्मनों को दिया जायेगा माकूल जवाब: सुमो
ब्रह्मपुर में सुशील मोदी का स्वागत करते कार्यकर्ता.
ब्रह्मपुर : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरीय नेता सुशील मोदी ने कहा जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. जवानों पर हमला करने वालों को मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा. केंद्र सरकार इसके लिए पूरी तैयार है और आतंकियों को माकूल जवाब देने में सक्षम है. इसके लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को आंतक पैदा करने वाले देश की संज्ञा देने में जुटे हैं. उन्होंने लोगों को धैर्य बनाये रखने का आह्वान किया. उक्त बातें सुमो ने बुधवार को ब्रह्मपुर में कही.
पूर्व उपमुख्यमंत्री बुधवार को उरी में शहीद राकेश सिंह के गांव कैमुर के बड्ढा गांव जा रहे थे. इस क्रम में ब्रह्मपुर पहुंचने पर मोदी का राजग कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. इस अवसर पर भाजपा जिला महासचिव धीरेन्द्र तिवारी, रविकांत दुबे, दिलीप चंद्रवंशी, बबलू ओझा, ध्रुव तिवारी, विनोद राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे़