अवैध बिजली की आपूर्ति पर 25 हजार तक हो सकता है जुर्माना
Advertisement
पंडाल समितियों को लेना होगा अस्थायी बिजली कनेक्शन
अवैध बिजली की आपूर्ति पर 25 हजार तक हो सकता है जुर्माना बक्सर : पूजा समितियों को भी बिजली कनेक्शन लेना होगा. इसके लिए समिति के लोग अध्यक्ष या सचिव के नाम से अस्थायी कनेक्शन लेंगे. यदि वे ऐसे नहीं करते हैं और बिजली चोरी करते पकड़े जाते हैं तो उन्हें इसका हर्जाना भरना होगा. […]
बक्सर : पूजा समितियों को भी बिजली कनेक्शन लेना होगा. इसके लिए समिति के लोग अध्यक्ष या सचिव के नाम से अस्थायी कनेक्शन लेंगे. यदि वे ऐसे नहीं करते हैं और बिजली चोरी करते पकड़े जाते हैं तो उन्हें इसका हर्जाना भरना होगा. विभाग के अनुसार शहर में एक पूजा समिति करीब-करीब दस किलोवाट बिजली की आपूर्ति प्राप्त करता है. विभाग में इसकी प्रकिया भी शुरू हो गयी है. हालांकि अब तक इस मद में कोई भी आवेदन नहीं आया है, जिसके तहत बिजली कनेक्शन दिया जाये. उल्लेखनीय है कि केवल शहरी क्षेत्र में पूजा पंडालों की संख्या करीब दो दर्जन से अधिक है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों मूर्तियां रखी जाती है. सूत्रों के अनुसार अधिकांश जगहों पर पूजा पंडालों में अवैध रूप से कनेक्शन लिया जाता है पर विभाग इस बार सतर्क है.
25 हजार रुपये तक लग सकता है जुर्माना
विभाग कहता है कि यदि पूजा पंडाल बिजली कनेक्शन नहीं लेते हैं, और अवैध बिजली चोरी के मामले में पकड़े जायेंगे तो उन्हें ऊपर करीब 25 हजार का जुर्माना लग सकता है. इसलिए यह आवश्यक है कि पूजा पंडाल समिति समय से अस्थायी रूप से बिजली कनेक्शन ले लें.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
विभाग के एसडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पूजा पंडालों को बिना बिजली कनेक्शन लिये बिजली नहीं जलना है. उन्हें अस्थायी बिजली कनेक्शन लेना होगा. यदि बिजली चोरी करते कोई भी पूजा पंडाल पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement