निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें बैंक : डीएम
बक्सर : जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिलास्तरीय समीक्षा समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभागर में हुई. इस दौरान कृषि, केसीसी, शिक्षा ऋण, प्रधामंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीडीआर केस आदि संबंधित बैंकों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. अध्यक्षता डीएम रमण कुमार ने की. मौके पर कृषि क्षेत्र एवं अन्य प्राथमिक क्षेत्र में […]
बक्सर : जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिलास्तरीय समीक्षा समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभागर में हुई. इस दौरान कृषि, केसीसी, शिक्षा ऋण, प्रधामंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीडीआर केस आदि संबंधित बैंकों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. अध्यक्षता डीएम रमण कुमार ने की.
मौके पर कृषि क्षेत्र एवं अन्य प्राथमिक क्षेत्र में सबसे अच्छा बैंक ऑफ बड़ौदा 26%, यूनियन बैंक 24.2% व ग्रामीण बैंक ने 22% प्रदर्शन किया. इस पर डीएम ने उक्त बैंकों की सराहना की. वहीं, आइओबी 0.1%, इंडियन बैंक 0.2%, सेंट्रल बैंक% व बंधन बैंक का 0 % प्रदर्शन रहा. जो सबसे कम प्रदर्शन रहा. इस पर डीएम ने संबंधित बैंक के मैनेजरों को फटकार लगायी और कहा कि सभी बैंकों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार काम करना है.
एसएसआइ के तहत लक्ष्य के विरुद्ध अब तक आइसीआइसीआइ, देना बैंक व बंधन द्वारा शून्य प्रदर्शन किया गया है. बैठक में डीडीसी मो मोबिन अंसारी, एलडीएम जे चक्रवर्ती एवं सभी बैंकों के प्रतिनिधियों समेत जिलास्तरीय पदाधिकारी शामिल थे.