जिले में एक लाख 62 हजार 480 हैं लाभुक
कूपन वितरण का कार्य दो चरणाें में होगा संपन्न बक्सर : जिले में कल से यानी 29 अक्तूबर से राशन कूपन का वितरण शुरू हो जायेगा, जो 19 अक्तूबर तक चलेगा. इसके लिए प्रखंड, पंचायत और वार्डों में सार्वजनिक स्थल पर शिविर लगाया जायेगा. कूपन वितरण का कार्य दो चरण में होगा. पहला शिविर 29 […]
कूपन वितरण का कार्य दो चरणाें में होगा संपन्न
बक्सर : जिले में कल से यानी 29 अक्तूबर से राशन कूपन का वितरण शुरू हो जायेगा, जो 19 अक्तूबर तक चलेगा. इसके लिए प्रखंड, पंचायत और वार्डों में सार्वजनिक स्थल पर शिविर लगाया जायेगा. कूपन वितरण का कार्य दो चरण में होगा. पहला शिविर 29 सितंबर से सात अक्तूबर तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 13 से 19 अक्तूबर तक चलेगा. कुल 142 पंचायतों में कुल एक लाख 62 हजार 480 लाभुक हैं, जिनमें अंत्योदय,अन्नपूर्णा और पीएचएच के उपभोक्ता शामिल हैं.
जिले में कूपन वितरण का कार्य 16 दिनों तक चलेगा. आपूर्ति विभाग ने कूपन वितरण को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. इससे संबंधित सभी विभागों को पत्र निर्गत कर दिया गया है. शहरी क्षेत्र के लिए नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी बनाया है. वहीं, कूपन वितरण के दौरान वितरण स्थल की जांच भी की जायेगी ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो. इसको लेकर विभाग ने बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी गौतम कुमार को उड़नदस्ता दल का प्रभारी प्रतिनियुक्त किया है.
किसे कितना मिलेगा कूपन : अंत्योदय के लाभुकों को गेहूं एवं चावल के लिए अलग-अलग दो राशन कूपन प्रति माह की दर से नौ माह के लिए 18 पीले कूपन उपलब्ध कराये जायेंगे. पीएचएच के लिए परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को एक गुलाबी कूपन दिया जायेगा. अन्नपूर्णा श्रेणी के लाभुकों को प्रत्येक तीन माह का गेहूं और चावल के लिए एक सफेद कूपन यानी नौ माह के लिए तीन कूपन दिये जायेंगे. जबकि सभी श्रेणी के लाभुकों को केराेसिन तेल के लिए नीले कूपन का वितरण होगा.
सुबह नौ से पांच होगा वितरण : कूपन का वितरण शिविर का आयोजन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा. इसके लिए जिम्मेवार कर्मी वितरण समय से एक घंटे पहले ही शिविर स्थल पर कूपन के साथ पहुंच जायेंगे. शिविर में सभी लाभुकों के लिए योजनावार काउंटर या कक्ष की व्यवस्था करनी है. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बीडीओ , प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे, जबकि शहरी क्षेत्रों की व्यवस्था की जिम्मेवारी नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को दी गयी है.
इन जगहों पर नहीं हो सकता वितरण
कूपन वितरण शिविर का आयोजन पंचायत स्तर पर पंचायत भवन, सामुदायिक भवन या किसी भी सरकारी भवन में करना है. किसी भी परिस्थिति में निजी मकान या खुले स्थान पर कूपन का वितरण नहीं करना है. वहीं, मुखिया, वार्ड पार्षद अथवा डीलर के माध्यम से किसी भी हाल में कूपन का वितरण नहीं कराना है. यदि ऐसा पाया गया, तो इसके लिए जिम्मेवारी कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
कूपन वितरण की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिले भर की पंचायत, शहरी क्षेत्र में कूपन का वितरण होगा. संबंधित विभाग को पत्र निर्गत कर दिया गया है और कूपन भी दे दिया गया है. शिविर स्थल पर लाभुकों को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया है. कूपन वितरण में पूरी पारदर्शिता रहेगी. गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
शिशिर कुमार मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी