ओवर हेड तार टूटने से रेल सेवा बाधित
डुमरांव: मुगलसराय-पटना रेल खंड पर कोइलवर हाल्ट-सी के पास डाऊन में ओवर हेड तार टूटने से रेल सेवा घंटों ठप हो गयी.घटना के कारण राजधानी एक्सप्रेस टुडीगंज स्टेशन पर लगभग एक घंटा 20 मिनट तक खड़ी रही. स्टेशन मास्टर विश्वकर्मा ने बताया कि कोइलवर के पास लगभग-साढ़े सात बजे ओवर हेड तार टूटने से रेल […]
डुमरांव: मुगलसराय-पटना रेल खंड पर कोइलवर हाल्ट-सी के पास डाऊन में ओवर हेड तार टूटने से रेल सेवा घंटों ठप हो गयी.घटना के कारण राजधानी एक्सप्रेस टुडीगंज स्टेशन पर लगभग एक घंटा 20 मिनट तक खड़ी रही. स्टेशन मास्टर विश्वकर्मा ने बताया कि कोइलवर के पास लगभग-साढ़े सात बजे ओवर हेड तार टूटने से रेल सेवा ठप हो गयी.
जिसके कारण राजधानी एक्सप्रेस टूडीगंज, कुलहडिया में मोकामा शटल, बिहिया में संघमित्रा, बनाही में तुफान, रघुनाथपुर में 510 सवारी गाड़ी, डुमराव में गरीब रथ सहित अन्य कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही. जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का समना करना पड़ा.