10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर किसान होंगे पुरस्कृत

बक्सर : कृषि, मत्सयपालन व पशुपालन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले किसानों को अब राज्य सरकार पुरस्कृत करेगी. कृषि और पशुपालन जैसे क्षेत्र में किसानों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाएं भी चला रही है. इसके तहत अब किसान पुरस्कार योजना शुरुआत की जा रही है. राज्य सरकार ने किसानों के हौसले […]

बक्सर : कृषि, मत्सयपालन व पशुपालन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले किसानों को अब राज्य सरकार पुरस्कृत करेगी. कृषि और पशुपालन जैसे क्षेत्र में किसानों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाएं भी चला रही है. इसके तहत अब किसान पुरस्कार योजना शुरुआत की जा रही है. राज्य सरकार ने किसानों के हौसले को पंख देने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर आत्मा के माध्यम से पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है. इसके लिए इस बार विभाग पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एवं निष्पक्ष चयन करने के उद्देश्य से ऑनलाइन आवेदन जमा लिए जायेंगे. किसनों को सुरक्षित धन राशि के रूप में दो सौ रुपये का बैंक ड्राफ्ट ऑनलाइन आवेदन भरने के पश्चात निर्गत हार्डकॉपी के साथ प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पास जमा करना होगा.

कृषक द्वारा पहचान-पत्र के रूप में वोटर आइ कार्ड, आधार कार्ड, केसीसी, राशन कार्ड आदि में किसी एक की प्रति ऑनलाइन में स्कैन कर प्रवृष्टि की जायेगी. कृषक प्रखंड में आवेदन देने के उपरांत आत्मा मुख्यालय को भी सूचित करेंगे. इस बाबत आत्मा के परियोजना निदेशक देव नंदन राम ने बताया कि योजना अंतर्गत प्रखंड स्तर पर किसान श्री, जिलास्तर पर किसान गौरव तथा राज्य स्तर पर किसान श्रेष्ठ की उपाधि प्रदान की जायेगी. वित्तीय वर्ष 2016-17 अंतर्गत खरीफ, रबी तथा गरमा मौसम के आधार पर किसानों का चयन किया जायेगा, जिसमें खरीफ के लिए संकर धान में एक पुरस्कार, रबी मौसम में गेहूं, आलू तथा गाय पालन (विदेशी) के क्षेत्र तीन पुरस्कार तथा गरमा मौसम में प्याज फसल के क्षेत्र में एक पुरस्कार शामिल है.

किसान इस तरह करें आवेदन :
खरीफ मौसम में आत्मा द्वारा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर निर्धारित की गयी है. कृषक निर्धारित समय सीमा के अंदर ॲनलाइन आवेदन कर दें. निर्धारित तिथि के बाद आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा. आवेदन का प्रोफार्मा प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक तथा किसान सलाहकार के पास उपलब्ध करा दिया गया है, जहां से किसान आवेदन लेकर इसमें वांछित सूचना भर कर ऑनलाइन जमा करा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रखंड कृषि कार्यालय में पदस्थापित कार्यपालक सहायक के माध्यम उपलब्ध करायी जायेगी.
किसानों को जमा करना होगा 200 का बैंक ड्राफ्ट : योजना में शामिल होने के लिए प्रतिभागी को दो सौ रुपये का बैंक ड्राफ्ट सुरक्षित जमा राशि के रूप में ऑनलाइन आवेदन भरते समय उपलब्ध कराना होगा. प्रतिभागी कृषक के पास कृषि (खाद्यान्न, दलहन तथा तेलहन) प्रक्षेत्र में कम-से-कम आधा एकड़ फसल, उद्यान प्रक्षेत्र में एक चौथाई एकड़ में सब्जी की खेती, मत्स्यपालन में कम-से-कम एक तालाब, गाय पालन में कम-से-कम एक दुधारु गाय रखनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें