13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

42 गांवों और 11 वार्डों में आज मिलेगा राशन कूपन

जिले में एक लाख 62 हजार 480 लाभुकों को मिलेगा कूपन बक्सर : जिले के राशन कार्डधारियों को आज गुरुवार से कूपन दिया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर कूपन का वितरण होगा. कुल नौ माह का कूपन वितरित होगा. जिले में कुल […]

जिले में एक लाख 62 हजार 480 लाभुकों को मिलेगा कूपन

बक्सर : जिले के राशन कार्डधारियों को आज गुरुवार से कूपन दिया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर कूपन का वितरण होगा. कुल नौ माह का कूपन वितरित होगा. जिले में कुल एक लाख 62 हजार 480 उपभोक्ता लाभुक हैं, जिनके बीच कूपन का वितरण किया जायेगा. इन्हें सस्ते दर पर गेंहू और चावल मिलता है. कूपन वितरण के दौरान वितरण स्थल की जांच भी की जायेगी, ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो. इसको लेकर विभाग ने बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी गौतम कुमार को उड़नदस्ता दल का प्रभारी प्रतिनियुक्त किया है.
जिले में इस योजना से 11 प्रखंडों की 142 पंचायतों का परिवार लाभान्वित है. शिविर के पहले दिन बक्सर प्रखंड की कमरपुर, छोटका नुआव, पांडेयपट्टी, करहंसी, चौसा प्रखंड की सिकरौल, बनारपुर, जलीलपुर, डिहरी, राजपुर प्रखंड की राजुपर गांव, बारूपुर, संगरा-मंगराव, नागपुर, इटाढ़ी प्रखंड की इटाढ़ी गांव, बसुधरख् हरपुर, बड़का गांव, नारायणपुर, डुमरांव के चिलहरी, पुराना भोजपुर, अरियांव, सोवां, ब्रह्मपुर प्रखंड की दक्षिणी नैनीजोर, उत्तरी नैनीजोर, महुआर, हरनाथपुर, सिमरी प्रखंड की मझवारी, आशा पड़री, गंगौली, पैगंबरपुर, नावानगर प्रखंड की नावानगर गांव, रूपसागर, भटौली, भदार, चक्की प्रखंड की चंदा, चक्की गांव, चौंगाई के खेवली, नचाप, केसठ प्रखंड की केसठ गांव, कतिकनार वहीं, बक्सर शहरी क्षेत्र में वार्ड एक, दो, तीन, चार, पांच, छह, सात और आठ में बांटा जायेगा. जबकि डुमरांव शहरी क्षेत्र में वार्ड एक, दो और तीन के परिवारों को राशन कूपन दिया जायेगा.
परेशानी होने पर यहां करें शिकायत :जिला आपूर्ति पदाधिकारी- 9631430135, बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी-9473191241, बक्सर डीएसपी-9431800090, डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी-9473191242, डुमरांव डीएसपी-9431800091
गड़बड़ी करनेवाले नहीं बख्शे जायेंगे
शिविर में कूपन वितरण के दौरान लाभुकों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. यदि कूपन वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही कर्मी करते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. परेशानी होने पर लाभुक विभाग को सूचना दे सकते हैं.
शिशिर कुमार मिश्रा, आपूर्ति पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें