भगवान श्रीराम ने किया माता अहल्या का उद्धार

मारिच-सुबाहु वध, अहल्या उद्धार और कालीदह प्रसंग का हुआ मंचन बक्सर : शहर के किला मैदान में आयोजित 22 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव के तहत रामलीला व कृष्णलीला का मंचन किया जा रहा है. श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध रामलीला मंडल के ब्रजधाम नंद नंदल संस्थान के स्वामी श्री करतार प्रपन्नाचार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2016 7:35 AM
मारिच-सुबाहु वध, अहल्या उद्धार और कालीदह प्रसंग का हुआ मंचन
बक्सर : शहर के किला मैदान में आयोजित 22 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव के तहत रामलीला व कृष्णलीला का मंचन किया जा रहा है. श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध रामलीला मंडल के ब्रजधाम नंद नंदल संस्थान के स्वामी श्री करतार प्रपन्नाचार्य जी महाराज के निर्देशन व प्रख्यात व्यास आचार्य गणेश चंद्र दीक्षित जी महाराज के प्रसंग गायन के दौरान गुरुवार की देर रात रामलीला में दौरान मारिच-सुबाहु वध, अहल्या उद्धार का मंचन हुआ, जिसमें दिखाया गया कि किस प्रकार श्री राम ने मारिच व सुबाहु का वध किया. इधर, अहिरौली में श्रीराम ने गौतम ऋषि की पत्नी अहल्या का उद्धार किया.
उसके बाद गंगा दर्शन करने के बाद श्रीराम राजा जनक के बगीचे में पहुंचे. वहीं, शुक्रवार को कृष्णलीला में कालीदह का मंचन हुआ. इसमें दिखाया गया कि किस प्रकार नारद मुनी के कहने पर कंस ने ब्रजवासियों से कालीदह में से एक करोड़ निल कमल का फूल तोड़ कर लाने का संदेश भेजता है और श्रीकृष्ण कालीदह में नाग के अकल ठिकाने लगाते हैं.

Next Article

Exit mobile version