कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की रीढ़ : मिठाई लाल कार्यकर्ता बैठक में शामिल कार्यकर्ता.
बक्सर : बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को स्थानीय गोयल धर्मशाला में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरिहर कुमार मेहरा ने की. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने और सक्रिय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की समीक्षा की गयी. बिहार प्रदेश के प्रभारी मिठाई लाल भारती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा एक […]

बक्सर : बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को स्थानीय गोयल धर्मशाला में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरिहर कुमार मेहरा ने की. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने और सक्रिय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की समीक्षा की गयी. बिहार प्रदेश के प्रभारी मिठाई लाल भारती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा एक ऐसी पार्टी है जो सबका विकास चाहती है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की रीढ़ होते हैं. इस मौके पर सरोज कुमार राजभर, लालजी राम, तेज प्रताप सिंह, सुरेंद्र भारती, मनोज, दीपू, रामनाथ राम, विवेक प्रजापति, ब्रह्मदेव चौहान, राम वचन आदि शामिल रहे.