दो स्कूलों से चोर चुरा ले गये अनाज प्रधानाध्यापकों ने दर्ज करायी प्राथमिकी

डुमराव : कोरानसराय थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात दो स्कूलों का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने बच्चों के निवाले सहित कई महत्वपूर्ण कागजातों पर हाथ साफ कर दिया. इस मामले को लेकर प्रधानाध्यापक प्रेम शंकर उपाध्याय ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. घटना को लेकर बताया जाता है कि मंगलवार की रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 3:58 AM

डुमराव : कोरानसराय थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात दो स्कूलों का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने बच्चों के निवाले सहित कई महत्वपूर्ण कागजातों पर हाथ साफ कर दिया. इस मामले को लेकर प्रधानाध्यापक प्रेम शंकर उपाध्याय ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. घटना को लेकर बताया जाता है कि मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने एक अहाते में संचालित होने वाले परिसर में प्रवेश कर गये.

और बारी-बारी से दोनों स्कूलों का ताला तोड़ दिया, उर्दू मध्य विद्यालय के कमरे से एमडीम के रखे गये दो बोरी चावल व मध्य विद्यालय के भवन से कागजातों को गायब कर लिया है. बताया जाता है कि मध्य विद्यालय के कार्यालय में रखे चार अलमिरों का ताला तोड़ चोर घंटों तक कागजातों को खंगालते रहे, वहीं प्रधानाध्यापक का कहना है की कौन-कौन कागजात गायब हुए हैं इसकी जांच की जा रही है. वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version