10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास दिलाने के नाम पर पांच हजार की ठगी

राजपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर एक महिला से हजारों की ठगी कर ली गयी. यही नहीं जालसाज महिला के गहने भी लेकर फरार हो गये. पूरा मामला राजपुर प्रखंड के नागपुर गांव से जुड़ा हुआ है. इसके पहले भी जालसाजों ने पीएम आवास योजना के नाम पर पिपरा गांव की दो महिलाओं […]

राजपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर एक महिला से हजारों की ठगी कर ली गयी. यही नहीं जालसाज महिला के गहने भी लेकर फरार हो गये. पूरा मामला राजपुर प्रखंड के नागपुर गांव से जुड़ा हुआ है. इसके पहले भी जालसाजों ने पीएम आवास योजना के नाम पर पिपरा गांव की दो महिलाओं को अपना शिकार बनाया था.

इसे लेकर महिला ने राजपुर के बीडीओ और सीओ से शिकायत की है. इस संबंध में नागपुर की सरिता देवी ने बताया कि सुबह 10 बजे एक व्यक्ति मेरे घर गया और बोला कि मैं पटना का रहनेवाला हूं. आपके नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए स्वीकृति मिली है़ इसके लिए आपको पांच हजार रुपये देने होंग, तब आपका घर बनेगा, नहीं तो राशि वापस चली जायेगी़ इस तरह महिला को अपने झांसे में लेकर उससे पांच हजार रुपये ले लिया. इसके बाद और पैसे की मांग करने लगा. महिला ने बताया कि अब पैसा नहीं है, तो जालसाज ने महिला को अपना गहना बैंक में गिरवी रखने को कहा.

इसके बाद महिला उसके बाइक पर सवार होकर प्रखंड मुख्यालय पहुंची इसके बाद उक्त जालसाज ने कहा कि आप अपना सामान हमें दे दीजिए और स्टूडियों में जाकर फोटो खिंचवाकर आइये. इसके बाद महिला अपना सामान देकर चली गयी और जालसाज महिला के पैर का पैजनी और बिछिया सहित दस हजार की संपत्ति लेकर फरार हो गया. जब वह वापस लौटी, तो वह गायब मिला़ इसके बाद वह रोते-बिलखते प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर अपनी फरियाद बीडीओ अजय कुमार सिंह को सुनाई. इसके बाद बीडीओ ने राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार को सूचित करके जाल साज को चिह्लित कर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया़ विदित हो कि एक माह पहले इसी पंचायत के पीपरा गांव की रहनेवाली महिलाओं से सात हजार रुपये लेकर एक और जालसाज फरार हो गया था, जिस पर उक्त महिलाओं ने अंचलाधिकारी से शिकायत दर्ज की थी़ लेकिन, उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी़ यह दूसरी घटना है.

कोई पैसा मांगे, तो बताएं
प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों को चयन सूची के आधार पर होता है. इसमें किसी प्रकार की राशि किसी को नहीं देनी है, अगर इस तरह का कोई भी मामला आता है तो संबंधित थाने में इसकी सूचना दें. चयन के बाद इसका पैसा सीधे लाभुक के खाते में जाता है.
अजय कुमार सिंह, बीडीओ राजपुर
झांसे में लेकर महिला को बनाया शिकार,
गहना भी लेकर हुआ फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें