आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
हादसा . ब्रह्मपुर में पिकअप ने किशोर को रौंदा, मौत आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा घटना स्थल से पुलिस ने वाहन सहित चालक को किया गिरफ्तार बगेनगोला : आरा-बक्सर मुख्य पथ पर अनियंत्रित पिकअप वाहन ने किशोर को रौंद डाला. हादसे में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम […]
हादसा . ब्रह्मपुर में पिकअप ने किशोर को रौंदा, मौत
आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा
घटना स्थल से पुलिस ने वाहन सहित चालक को किया गिरफ्तार
बगेनगोला : आरा-बक्सर मुख्य पथ पर अनियंत्रित पिकअप वाहन ने किशोर को रौंद डाला. हादसे में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच वाहन सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के परवा गांव निवासी श्यामा प्रसाद रजक का पुत्र सनी कुमार दशहरा मेला घूम कर ब्रह्मपुर से मंगलवार को अपने घर जा रहा था. इसी दौरान तेज गति से आ रही पिकअप वाहन पुरवा गांव के समीप किशोर को रौंद डाला. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया. स्थानीय थानाध्यक्ष डीएन सिंह के समझाने-बुझाने के बाद जाम को हटाया गया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.