बक्सर में मूर्ति विसर्जन के दौरान 4 डूबे, CO की गाड़ी फूंकी

बक्सर : बिहार के बक्सर में चौसा के महादेव घाट पर बुधवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान चार लोग डूब गये. देर शाम दो शव िनकाले गये. हादसे की सूचना के बाद घटनास्थल पर डीएम और एसपी समेत कई अधिकारी पहुंच गये. घटना के ढाई घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. देर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 6:52 AM
बक्सर : बिहार के बक्सर में चौसा के महादेव घाट पर बुधवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान चार लोग डूब गये. देर शाम दो शव िनकाले गये. हादसे की सूचना के बाद घटनास्थल पर डीएम और एसपी समेत कई अधिकारी पहुंच गये. घटना के ढाई घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची.
देर से पहुंचने के कारण लोग आक्रोशित हो उठे और नारेबाजी करते हुए सीओ की गाड़ी में आग लगा दी, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव से मूर्ति को विसर्जन के लिए महादेव घाट पर लाया गया. मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा में चार लोग डूबने लगे. वहां मौजूद लोग किसी को बचाने में असफल रहे. लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस, सीओ जीतेंद्र कुमार सिंह और बीडीओ अरविंद सिंह को दी. प्रशासन की तरफ से घाट पर केवल एक सिपाही की तैनाती की गयी थी. घटना के बाद लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा था. वहां पर सीओ की गाड़ी पहुंची, तो लोग पथराव करने लगे. सीओ गाड़ी से निकल कर वहां से भागे. उग्र लोगों ने सीओ की गाड़ी में आग लगा दी. उधर देर शाम एनडीआरएफ की टीम ने दो शवों को निकाला. दोनों मृतकों के नाम संतोष हैं. देर रात तक अन्य दो की तलाश जारी थी.

Next Article

Exit mobile version