शिविर में दिव्यांगों ने किया हंगामा

बगेनगोला/ब्रह्मपुर : प्रखंड मुख्यालय पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जब शिविर में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ दिव्यांगों ने जम कर हंगामा. हंगामे को देखते हुए कुछ असामाजिक तत्वों ने कई कागजात फाड़ दिये. वहीं कुछ कागजात को लेकर भी फरार हो गये. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2016 5:25 AM
बगेनगोला/ब्रह्मपुर : प्रखंड मुख्यालय पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जब शिविर में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ दिव्यांगों ने जम कर हंगामा. हंगामे को देखते हुए कुछ असामाजिक तत्वों ने कई कागजात फाड़ दिये. वहीं कुछ कागजात को लेकर भी फरार हो गये. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद मामला शांत हो गया.
इस संबंध में बीडीओ भगवान झा ने बताया कि दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने को लेकर शिविर का आयोजन शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय पर किया गया था. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने फॉर्म बांटने के दौरान ही हंगामा खड़ा कर दिया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
वहीं दिव्यांगों का कहना था कि किसी प्रकार की व्यवस्था शिविर में नहीं की गयी थी, जिस कारण दिव्यांगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बीडीओ ने बताया कि जिला मुख्यालय से दिव्यांगता प्रमाणपत्र का फॉर्म सीमित संख्या में आया था, जिनको आज फॉर्म नहीं मिला. उनके लिए प्रखंड मुख्यालय पर अगली बार के दिव्यांग शिविर में उपलब्ध कराया जायेगा. इधर, चिकित्सा पदाधिकारी उदय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य प्रखंड के वैसे दिव्यांग लोगों को चिह्नित करना है.
जिन्हें सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिलता. उनकी जांच कर दिव्यांगता के परसेंटेज की जांच करना है, जिसके तहत शुक्रवार को 200 दिव्यांग लोगों की जांच की गयी. शिविर में डॉ नरेश प्रसाद, डॉ राजेश गुप्ता डॉ हरिशंकर चौबे ने दिव्यांगों की जांच की.

Next Article

Exit mobile version