11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीरामचंद्र के राज तिलक के साथ ही लोगों ने की रामराज की कामना

22 दिवसीय महोत्सव का हुआ समापन बक्सर : श्रीरामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित विजयादशमी महोत्सव – 2016 शुक्रवार को भगवान श्रीराम के राज तिलक के साथ संपन्न हुआ. 22वें दिन शुक्रवार की देर रात वृंदावन धाम से पधारे प्रसिद्ध मंडल नंद-नंदन लीला संस्थान के स्वामी श्री करतार प्रपन्नाचार्य जी महाराज व प्रख्यात व्यास आचार्य […]

22 दिवसीय महोत्सव का हुआ समापन

बक्सर : श्रीरामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित विजयादशमी महोत्सव – 2016 शुक्रवार को भगवान श्रीराम के राज तिलक के साथ संपन्न हुआ. 22वें दिन शुक्रवार की देर रात वृंदावन धाम से पधारे प्रसिद्ध मंडल नंद-नंदन लीला संस्थान के स्वामी श्री करतार प्रपन्नाचार्य जी महाराज व प्रख्यात व्यास आचार्य गणेशचंद्र दीक्षित के संयुक्त निर्देशन में ‘राजतिलक व होली मिलन लीला’ का मंचन हुआ. जिसमें दिखाया गया कि वनवास से अयोध्या लौटने पर भरत से मिलते हैं. उसके बाद महल में जाकर सभी माताओं का आशीर्वाद लेते हैं. श्रीराम अपने मित्रों से गुरु वशिष्ठ से परिचय कराते हैं. गुरु वशिष्ठ ब्राह्मणों व मंत्री सुमंत से मिलकर श्रीराम के राज तिलक की तैयारी करते हैं.
श्रीराम के राजतिलक को लेकर पूरी अयोध्या को दुलहन की तरह सजाया जाता है. इसके साथ ही पूरे राज्य में लोगों ने रामराज की कामना की. अध्यक्षता कार्यकारिणी अध्यक्ष रामावतार पांडेय, संचालन सचिव वैकुंठनाथ शर्मा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष सुरेश संगम ने किया. इस दौरान हरिशंकर गुप्ता, उदय प्रसाद सर्राफ, कन्हैया प्रसाद केसरी आदि मौजूद थे.
किया गया पुरस्कृत : लॉग व झांकियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. प्रथम पुरस्कार ठठेरी बाजार(उत्तरी) को भागीरथी द्वारा गंगा का धरती पर अवतरण, द्वितीय पुरस्कार हनुमान फाटक के अशोक कला निकेतन के हनुमान जी के द्वारा शनि को पूंछ में बांधकर ले जाना और तृतीय पुरस्कार अशोक कला निकेतन को श्रीकृष्ण के माखन खाने का दृश्य को दिया गया. प्रथम पुरस्कार वीर एकलव्य (मल्लाह टोली) द्वादश ज्योर्तिलिंग को दिया गया. महावीर स्थान (के सर्जिकल स्ट्राइक को द्वितीय व बड़ी देवी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को तृतीय पुरस्कार दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें