राजस्व वाले विभाग लक्ष्य प्राप्ति का करें प्रयास : डीएम
अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम. आंतरिक संसाधन एवं नीलाम पत्रवाद की हुई समीक्षा बक्सर : जिले में विभागों के आंतरिक संसाधन एवं नीलाम पत्र वाद की मासिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ट में हुई. अध्यक्षता जिलाधिकारी रमण कुमार ने की. डीएम को बताया गया कि निबंधन द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में […]
अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम.
आंतरिक संसाधन एवं नीलाम पत्रवाद की हुई समीक्षा
बक्सर : जिले में विभागों के आंतरिक संसाधन एवं नीलाम पत्र वाद की मासिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ट में हुई. अध्यक्षता जिलाधिकारी रमण कुमार ने की. डीएम को बताया गया कि निबंधन द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य 5299 लाख की वसूली के विरुद्ध सितंबर माह तक 2499.33 लाख कर वसूली की गयी है.
उक्त अवधि में 100.74% एवं वार्षिक लक्ष्य में 77.07% वसूली की गयी. वहीं, परिवहन विभाग में वार्षिक लक्ष्य 73.31% व राष्ट्रीय बचत विभाग में 89.99% की उपलब्धि प्राप्त कर ली गयी है. जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार को राजस्व देनेवाले सभी विभागों को शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति कर लेनी है. वहीं, खनन विभाग का लक्ष्य बढ़ाते हुए सभी ईंट भट्टों की जांच कर वसूली करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एडीएम मो अनामुल हक सिद्दीकी, सभी सीओ समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
470 परचाधारियों को नहीं कराया गया दखल : बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक 470 परचाधारियों को अब तक जमीन दखल नहीं कराया जा सका है. डीएम ने कहा कि किसी को भी गलत तरीके से परचा नहीं दिया जाये. पूरी तरह से जांच करने के बाद ही परचाधारियों को जमीन दखल करायी जाये. जिले में 5820 परिवारों को भूमि देनी है. लाभुक को गड्ढे वाली जमीन नहीं देनी है.
271 जल निकायों में 12 अतिक्रमित : जल निकायों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी को बताया गया कि बक्सर में कुल 271 जल निकायों में से 12 अतिक्रमित हैं. राजपुर अंचल में 1669 में से 59 व चौसा में 83 में तीन अतिक्रमित हैं. इस पर डीएम ने एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.