फूटा अभ्यर्थियों का गुस्सा

संवाददाता, बक्सर बाजार समिति रोड स्थित नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में आयोजित शिक्षक नियोजन कैंप को अचानक स्थगित करने पर नियोजन के लिए पहुंचे अभ्यर्थी आक्रोशित हो उठे.इसे लेकर अभ्यर्थियों ने करीब तीन से चार घंटे जम कर हंगामा किया व अंबेडकर चौक पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. अभ्यर्थी बक्सर नगर परिषद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2014 10:24 PM
संवाददाता, बक्सर
बाजार समिति रोड स्थित नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में आयोजित शिक्षक नियोजन कैंप को अचानक स्थगित करने पर नियोजन के लिए पहुंचे अभ्यर्थी आक्रोशित हो उठे.इसे लेकर अभ्यर्थियों ने करीब तीन से चार घंटे जम कर हंगामा किया व अंबेडकर चौक पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. अभ्यर्थी बक्सर नगर परिषद एवं डुमरांव नगर परिषद में एक से पांच व छह से आठ के शिक्षक पद के लिए काउंसेलिंग में भाग लेने पहुंचे हुए थे. जिन्हें नियोजन कैंप स्थगित की सूचना कैंपस में ही मिली. दूरदराज से आये अभ्यर्थी नियोजन से जुड़े पदाधिकारियों के इस रवैया पर काफी आक्रोशित थे. अभ्यर्थियों में पटना से आये देवेंद्र, सासाराम से आये भूपेश, आरा से राजेश बक्सर के रामनाथ सिंह एवं रीता कुमारी ने बताया कि इस तरह एकाएक स्थगित करना प्रशासन द्वारा नियोजन में धांधली का संकेत है. अभ्यर्थियों ने पहले वरीय उपसमाहर्ता अरुण प्रकाश पर अपना गुस्सा उतारा.वरीय उपसमाहर्ता और अभ्यर्थियों के बीच काफी देर तक नोकझोंक होती रही. स्थिति गंभीर होने पर आक्रोशित अभ्यर्थियों को समझाने के लिए एसडीओ अवधेश कुमार आनंद पहुंचे हुए थे. लेकिन आक्रोशित अभ्यर्थी कुछ भी समझने को तैयार नहीं थे. उल्लेखनीय है कि बक्सर नगर के लिए एक से पांच में 25 सीटों एवं छह से आठ के लिए 17 सीटों के लिए काउंसेलिंग थी.
अब 12 को होगी काउंसेलिंग
नगर परिषद अध्यक्ष मीना सिंह ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी अरशद फिरोज को पटना बैठक में अचानक जाने के कारण नियोजन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी. जिसके कारण उक्त कैंप को स्थगित करना पड़ा. वहीं पुन: इसे 12 फरवरी को आयोजित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version