तीसरी आंख की जद में आया बक्सर शहर
कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे बक्सर : बक्सर शहर अब तीसरी आंख की जद में होगा. शहर के व्यस्त चौक-चौराहों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. इसके लिए अनुमंडल प्रशासन ने पहल करनी शुरू कर दी है. संदिग्धों पर 24 घंटे सीसी टीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. इसके […]
कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे
बक्सर : बक्सर शहर अब तीसरी आंख की जद में होगा. शहर के व्यस्त चौक-चौराहों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. इसके लिए अनुमंडल प्रशासन ने पहल करनी शुरू कर दी है. संदिग्धों पर 24 घंटे सीसी टीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी पुलिस ऑफिस में बनाया गया है, जहां से सारी चीजों की मॉनिटरिंग की जायेगी. जैसे ही कोई भी संदिग्ध दिखा या वारदात हुई, तो इसकी सूचना संबंधित थाने को तुरंत दे दी जायेगी.
शनिवार को इसका शुभारंभ गोलंबर से हुआ, जहां चार स्थानों पर कैमरे लगाये गये. इसको लेकर पूरे दिन अनुमंडलाधिकारी एवं एएसपी शैशव कुमार लगे रहे. आनेवाले दिनों में वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर भी लगाया जायेगा. इस संबंध में एएसपी शैशव कुमार यादव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए कई स्थलों का चयन किया गया है. जहां आनेवाले दिनों में लगा दिया जायेगा. सीसीटीवी कैमरा लगने के बाद सभी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी.