खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में गरजीं बंदूकें
नावानगर : थाना क्षेत्र का बुढ़ैला गांव रविवार की देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. खेत जोतने को लेकर दो पक्ष के लोग भिड़ गये. वहीं, शक्ति प्रदर्शन करते हुए एक पक्ष के लोगों द्वारा हवाई फायरिंग की गयी. दोनों पक्षों में हुई मारपीट में सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. […]
नावानगर : थाना क्षेत्र का बुढ़ैला गांव रविवार की देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. खेत जोतने को लेकर दो पक्ष के लोग भिड़ गये. वहीं, शक्ति प्रदर्शन करते हुए एक पक्ष के लोगों द्वारा हवाई फायरिंग की गयी. दोनों पक्षों में हुई मारपीट में सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिए नावानगर पीएचसी में लाया गया,
जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार संतोष राय खेत की जुताई के लिए भरत पांडेय के खेत से ट्रैक्टर ले जा रहे थे. इस दौरान भरत पांडेय के खेत में लगी खड़ी फसल बरबाद हो रही थी, जिसका उन्होंने विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इसमें भरत पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, सुबोध तथा दूसरे पक्ष के संतोष राय, शैलेश राय, छोटक, महंत राय जख्मी हो गये.