उत्साह. पुस्तक मेले में हो रही खूब खरीदारी पुस्तक की खरीदारी करते लोग

आज होगा पुस्तक मेले का अंतिम दिन आज शहीदों की याद में गीत संगीत बक्सर : नगर भवन में पुस्तक मेले के नौंवे दिन भी पुस्तक प्रेमियों की भीड़ दिखी. पूरे दिन बुक स्टॉल पर खरीदारों की भीड़ रही. हर दिन की तरह शिवपूजन सहाय, नागार्जुन, अमृता प्रीतम के साथ-साथ कुमार नयन की गजल संग्रह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 3:58 AM

आज होगा पुस्तक मेले का अंतिम दिन

आज शहीदों की याद में गीत संगीत
बक्सर : नगर भवन में पुस्तक मेले के नौंवे दिन भी पुस्तक प्रेमियों की भीड़ दिखी. पूरे दिन बुक स्टॉल पर खरीदारों की भीड़ रही. हर दिन की तरह शिवपूजन सहाय, नागार्जुन, अमृता प्रीतम के साथ-साथ कुमार नयन की गजल संग्रह दयारे हयात में खूब बिकी. उल्लेखनीय है कि बक्सर नगर भवन में नौ दिनों से पुस्तक मेला लगा हुआ है, जिसमें अब तक काफी संख्या में लोगों ने किताबों की खरीदारी की. अब मात्र एक दिन शेष बचा हुआ है, जिसके कारण पुस्तक मेले में काफी भीड़ जुट रही है.
दर्शकों की अंतिम कतार में बैठ डीएम सुनते रहें भाषण :आयोजकों ने बच्चों के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किये थे, जिसके तहत नौवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने लिए मेरा प्रिय पाठ पर भाषण प्रस्तुत किया. इस दौरान डीएम रमण कुमार दर्शकों की अंतिम कतार में बैठ कर बच्चों के भाषण को सुनते रहे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुख्य नगर पार्षद मीना सिंह ने की तथा संचालन अजय मिश्र ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीएम रमण कुमार और विशिष्ठ अतिथि के रूप में संपादक जगतनंदन उपस्थित थे. प्रतिभागी के रूप में डीएवी के अंशु, प्रिया, नंदनी ठाकुर, दया निधि, पलक आकांक्षा,
बिहार सेंट्रल स्कूल के साक्षी, अजय कुमार, पल्लवी, प्रियंका, रवि रंजन, नीतू के अलावे कई छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया. निर्णायक के रूप में भरत प्रसाद, अरुण कुमार ओझा तथा विशिष्ठ अतिथि जगतनंदन सहाय रहें. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन गजलगो कुमार नयन ने किया. कार्यक्रम में नीरज श्रीवास्तव, श्री कृष्ण चौबे, संजीव कुमार अग्रवाल, इ. रामाधार सिंह, राम सुरेश पांडेय, वार्ड पार्षद राजू कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version