प्वाइंट ब्लैंक रेंज से मारी गयी गोली

छापेमारी. घटनास्थल से पुलिस को मिले अहम सुराग, जल्द होगा कातिल पुलिस की जद में बगेनगोला/ब्रह्मपुर : चूड़ी दुकानदार इस्मुद्दीन अंसारी को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी गयी है (नजदीक से सटा कर गोली मारना). घटनास्थल से पुलिस को कातिल के ऐसे सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस कातिल तक जल्द ही पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 12:51 AM

छापेमारी. घटनास्थल से पुलिस को मिले अहम सुराग, जल्द होगा कातिल पुलिस की जद में

बगेनगोला/ब्रह्मपुर : चूड़ी दुकानदार इस्मुद्दीन अंसारी को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी गयी है (नजदीक से सटा कर गोली मारना). घटनास्थल से पुलिस को कातिल के ऐसे सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस कातिल तक जल्द ही पहुंच जायेगी. मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पुलिस यह पता करने में जुटी हुई है कि सबसे अंतिम कॉल इस्मुद्दीन अंसारी के मोबाइल पर किसने किया था? हत्या के बाद से ही मृतक का मोबाइल गायब है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार को गोली मारनेवाला व्यक्ति पूरी तरह से परिचित है.
ऐसी जगह पर घटना को अंजाम दिया गया है कि उस जगह पर ऐसे भी कोई जल्दी नहीं जा सकता है. इससे स्पष्ट होता है कि बुलानेवाला व्यक्ति कोई अपना ही है. इधर घटना से गुस्साए व्यवसायियों ने दो घंटे तक मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया था.
पुलिस होती सतर्क, तो नहीं जाती दुकानदार की जान :
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की देर रात दुकान बंद कर घर के लिए निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन कोई अता- पता नहीं चल पाया, जिसके बाद पुलिस को लापता होने की सूचना दर्ज करायी गयी. सूचना के साथ अगर पुलिस सतर्क हो जाती तो दुकानदार की जान नहीं जाती. साइकिल पर कुछ घरेलू सामान खरीद कर चौरास्ते पर खड़ा कर दिये थे.
मृतक के परिजनों को दिया गया मुआवजा : व्यवसायियों ने मृतक के परिजनों को इंदिरा आवास और सरकारी लाभ के तहत मुआवजा देने के आश्वासन पर दो घंटे बाद जाम को हटाया. अंचलाधिकारी श्रीभगवान सिंह ने पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की. वहीं मुखिया कमलवती देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत सहायता राशि दी.
दो बेटे और तीन बेटियों के सिर से उठा बाप का साया : इस्मुद्दीन की हत्या से पूरे परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट गया है. इस्मुद्दीन को दो पुत्र और तीन बेटियां हैं. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं पूरा परिवार सदमे में है. मृतक की पत्नी रोते हुए बताया कि मेरे पति से किसी की दुश्मनी भी नहीं थी. मृतक की बेटी और बेटे का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.
अज्ञात पर मृतक के परिजनों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
घटनास्थल पर जांच करते पुलिस पदाधिकारी़
घटनास्थल पर जुटी भीड़़
इन बिंदुओं पर पुलिस कर रही तफतीश
पुलिस इस मामले में हत्याकांड से जुड़े चार महत्वपूर्ण बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है. मृतक के पास से कुछ संदिग्ध सामान भी बरामद हुए हैं, जो मामले को अवैध संबंध की तरफ इंगित कर रहे हैं. पुलिस मोबाइल की बरामदगी को लेकर भी लगी हुई है. इसके लिए सीडीआर और अंतिम लोकेशन का भी पता करने में जुटी है. जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा कर लेगी.

Next Article

Exit mobile version