ताला तोड़ उड़ाये एक लाख रुपये के गहने
डुमरांव़ : नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के डीके कालेज रोड में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर से एक लाख के गहने सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गये़ इस मामले में गृहस्वामी पवन दूबे ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है़ घटना को लेकर बताया जाता […]
डुमरांव़ : नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के डीके कालेज रोड में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर से एक लाख के गहने सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गये़ इस मामले में गृहस्वामी पवन दूबे ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है़ घटना को लेकर बताया जाता है कि मंगलवार को गृहस्वामी अपने परिजनों के साथ रात्रि प्रहर घर के बरामदे में सो रहा था़ इसी दौरान पीछे की दीवाल फांद कर चोर आंगन में उतर आये और कमरे को खोल कर बक्से का ताला तोड़ दिया़ बक्से में रखे गये करीब एक लाख का आभूषण सहित पांच हजार नकदी लेकर फरार हो गये़
घटना की जानकारी जब परिजनों को सुबह मिली, तो घर में अफरा-तफरी मच गया़ गृहस्वामी ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी़ मौके पर पहुंची पुलिस इस घटना की छानबीन शुरू कर दी़ थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है