कुव्यवस्था के खिलाफ छात्रों का फूटा गुस्सा

कल्याण विभाग में तालाबंदी कर की नारेबाजी बक्सर : डॉ भीम राव अांबेडकर अनुसूचित जाति राजकीय कल्याण छात्रावास के छात्रों ने जिला कल्याण विभाग में अपनी मांग पूरी नहीं होने पर तालाबंदी कर दी और प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गया. करीब एक घंटे तक विभाग में ताला जड़ा रहा़ इसकी खबर मिलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 12:52 AM

कल्याण विभाग में तालाबंदी कर की नारेबाजी

बक्सर : डॉ भीम राव अांबेडकर अनुसूचित जाति राजकीय कल्याण छात्रावास के छात्रों ने जिला कल्याण विभाग में अपनी मांग पूरी नहीं होने पर तालाबंदी कर दी और प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गया. करीब एक घंटे तक विभाग में ताला जड़ा रहा़ इसकी खबर मिलते ही सदर एसडीओ गौतम कुमार और वरीय उप समाहर्ता सुनिल कुमार ने मौके पर पहुंच कर छात्रों को समझाया़ एसडीओ और वरीय उप समाहर्ता के अाश्वासन के बाद छात्रों ने ताला खोला़ छात्रों की माने,
तो विभाग ने अभी तक शौचालय टंकी की सफाई, प्लास्टर और फटे पाइप की मरम्मत नहीं करायी, वहीं कल्याण विभाग के कार्यपालक सहायक पर जाति प्रमाणपत्र निर्गत करने पर एक सौ रुपये की मांग की जाती है़ उन्होंने बताया कि छात्रावास की खिड़की टूटी हुई और जब जब मरम्मत के लिए कहा जाता है,
तब-तब अाश्वासन देकर भगा दिया जाता है़ छात्रों ने बताया कि छात्रों के महाविद्यालय की छात्रवृत्ति वर्ष 2013 से अब तक की नहीं मिली़ छात्रों की माने कि छात्रावास के लिए कंप्यूटर, लाइबेरी, पुस्तकें, टीवी से संबंधित कई सामग्री की मांग की गयी थी, लेकिन आज तक जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा पूरी नहीं किया गया़ छात्रों ने बताया कि दीपावली के अवसर पर इलेक्ट्रिक संबंधी सामग्री की मांग की गयी, तो साहब द्वारा आवेदन फेंक दिया गया तथा टेबल पर ठोक कर कहा गया कि नहीं देंगे,
तुम मेरे बारे में नहीं जानते हो, तुमको जहां जाना है वहां जाओ. उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती हैं, आगे भी तालाबंदी होती रहेगी़ मौके पर मनीष कुमार, उपेंद्र कुमार राय, विकास कुमार राम, मनोज कुमार, राजेश कुमार राम, निरंजन कुमार राम, अनिल कुमार, बच्चन लाल राम, सोनू कुमार, सरोज कुमार, दिनेश कुमार, आलोक कुमार राम समेत कई छात्र मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version