102 एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल शुरू

बक्सर : जिले में 102 एंबुलेंस की सेवा गुरुवार से अनिश्चितकाल के लिए ठप हो गयी है. जिले में एंबुलेंस संचालन के लिए कार्यरत व पूर्व कर्मियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों के लिए हड़ताल पर गये हैं. हड़ताल के पहले दिन कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू किया, जो राज्य स्तरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 12:23 AM

बक्सर : जिले में 102 एंबुलेंस की सेवा गुरुवार से अनिश्चितकाल के लिए ठप हो गयी है. जिले में एंबुलेंस संचालन के लिए कार्यरत व पूर्व कर्मियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों के लिए हड़ताल पर गये हैं. हड़ताल के पहले दिन कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू किया, जो राज्य स्तरीय संघ द्वारा निर्देश मिलने के बाद ही समाप्त होगा.

कर्मियों ने अपने मांगों का मांग पत्र सिविल सर्जन को सौंपा. वहीं एंबुलेंस के नहीं चलने से मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. सौंपे गये मांग पत्र में कर्मियों को पहचान पत्र देने, बकाया वेतन का भुगतान कराने, संविदा पर नियुक्ति करने, काम का समय आठ घंटा निर्धारित करने, दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख एवं विकलांगता में पांच लाख रुपया परिवार को देने समेत अन्य मांगें शामिल हैं. हड़ताल में विनोद सिंह, कृष्णादत्त मिश्रा, मुहम्मद अली, संतोष कुमार सिंह, प्रमोद कुमार दुबे, धनजी पांडेय, जयशंकर राय, सुदामा प्रसाद, संतोष कुमार सिंह समेत दर्जनों कर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version