तैयारी जिले के 11 प्रखंडों में कुल दो लाख 85 हजार 779 एमटी गेहूं की उपज का लक्ष्य विभाग ने निर्धारित किया
Advertisement
इस वर्ष 80 हजार हेक्टयर में होगी गेहूं की बुआई
तैयारी जिले के 11 प्रखंडों में कुल दो लाख 85 हजार 779 एमटी गेहूं की उपज का लक्ष्य विभाग ने निर्धारित किया बक्सर : जिले में रबी फसलों की अच्छी पैदावार की तैयारी विभाग ने अभी से ही शुरू कर दी है. जिला कृषि विभाग द्वारा इस कार्यक्रम के तहत प्रखंडों में रबी कार्यशाला का […]
बक्सर : जिले में रबी फसलों की अच्छी पैदावार की तैयारी विभाग ने अभी से ही शुरू कर दी है. जिला कृषि विभाग द्वारा इस कार्यक्रम के तहत प्रखंडों में रबी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा किसानों को अच्छी पैदावार के लिए जानकारी भी दी जा रही है. विभाग ने वर्ष 2016-17 के लिए जिले में 80 हजार हेक्टेयर में गेहूं के फसल आच्छादन का लक्ष्य रखा है.
विभागीय सूत्रों के अनुसार गेहूं की बुआई नवंबर व दिसंबर माह तक चलती है. उक्त आच्छादन के अनुसार गेहूं की दो लाख 85 हजार 779 मिटिरक टन (एमटी) पैदावार होने की संभावना है. इस वर्ष गेहूं के उत्पादकता को बढ़ा कर तीन हजार 400 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रखने का कार्यक्रम बनाया गया है. गेहूं के साथ-साथ विभाग ने मक्का (गर्मा), जौ, दलहन व तेलहन का भी प्रखंडवार आच्छादन व उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है.
42,442 एमटी होगा दलहन का उत्पादन : विभागीय आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष 34 हजार 300 हेक्टेयर में दलहनी फसलों की बुआई की जायेगी. उक्त रकबे से कुल 42,442 एमटी दलहनी फसल का उत्पादन होगा. इनमें 4000 हेक्टेयर में चने की खेती की जानी है, जिससे छह हजार 884 एमटी उत्पादन का लक्ष्य है.
वहीं, मसूर की खेती आठ हजार 500 में नौ हजार 831 एमटी का उत्पादन होगा. वहीं, मटर की खेती 800 हेक्टेयर में की जानी है, जिसमें एक हजार 31 एमटी उत्पादन होगा. इसके अलावा 11 हजार 844 हेक्टेयर में 34 हजार 300 एमटी गरमा मूंग का उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही, अन्य दलहन नौ हजार हेक्टेयर में होगी, जिसमें 12 हजार 852 एमटी का उत्पादन का लक्ष्य है.
4000 हेक्टेयर में 5600 एमटी जौ के उत्पादन का लक्ष्य : जिला कृषि विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में इस वर्ष 4000 हेक्टेयर जौ के फसल आच्छादन का लक्ष्य है. वहीं, इसकी उत्पादक्ता पांच हजार 600 एमटी निर्धारित की गयी है. इसके साथ ही, मक्का (गर्मा) की बुआई एक हजार हेक्टेयर में की जायेगी, जिसमें कुल प्रखंडों को मिला कर चार हजार 969 एमटी जौ के उत्पादन कर लक्ष्य दिया गया है.
3,160 हेक्टेयर में होगी तेलहनी फसल की होगी बुआई :
तेलहन फसल की डिमांड को देखते हुए विभाग 3,160 हेक्टेयर में तेलहन फसल के आच्छादन का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें कुल चार हजार 520 एमटी उत्पादन का लक्ष्य है, जिनमें राई/सरसों की बुआई 1500 हेक्टेयर में दो हजार 202 एमटी का उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. तीसी की 1500 हेक्टेयर में एक हजार 987 एमटी का उत्पादन करना है. सूर्यमुखी का आच्छादन 100 हेक्टेयर में 271 एमटी का उत्पादन निर्धारित किया गया है. सरसा तिल 60 हेक्टेयर में बुआई करनी है.
लक्ष्य प्राप्ति नहीं करने पर नपेंगे अधिकारी
राज्य कृषि विभाग के निर्देश पर सभ प्रखंडों में रबी फसलों के आच्छादन व उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही, सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए सख्त निर्देश दिया गया है. लक्ष्य प्राप्ति नहीं करनेवाले प्रखंडों के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर किसान सलाहकार व कृषि सम्न्वयकों को किसानों जागरूक व आधुनिक तकनीक से खेजी करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है.
रणवीर सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, बक्सर
प्रखंडवार गेहूं आंकड़ा
प्रखंड आच्छादन उत्पादन
बक्सर 6,800 24,290
चौसा 5,200 18,576
राजपुर 12,400 44,296
डुमरांव 9,400 33,579
इटाढ़ी 12,800 45,725
सिमरी 7,000 25,006
नावानगर 11,900 42,510
केसठ 1,900 6,787
चौगाई 2,900 10,359
ब्रह्मपुर 8,900 31,793
चक्की 800 2,858
नोट : आच्छादन – हेक्टेयर में
उत्पादन – एमटी में
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement