शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान बोलेरो वाहन से बक्सर पुलिस ने किया बरामद डुमरांव : बक्सर पुलिस ने शुक्रवार की रात स्टेट हाइवे पर चेकिंग के दौरान यूपी से लायी जा रही शराब की एक खेप को पकड़ा. शराब बोलेरो वाहन में छुपा कर लायी जा रही थी. इस दौरान एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार […]
चेकिंग के दौरान बोलेरो वाहन से बक्सर पुलिस ने किया बरामद
डुमरांव : बक्सर पुलिस ने शुक्रवार की रात स्टेट हाइवे पर चेकिंग के दौरान यूपी से लायी जा रही शराब की एक खेप को पकड़ा. शराब बोलेरो वाहन में छुपा कर लायी जा रही थी. इस दौरान एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर से पुलिस पूछताछ कर शराब के धंधे में संलिप्त कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. बरामद शराब उत्तरप्रदेश में निर्मित है. इस संबंध में डुमरांव डीएसपी कमलापति सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी
कि यूपी के भरौली से शराब की खेप बिहार लायी जा रही है. सूचना मिलने के साथ ही डुमरांव थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर स्टेट हाइवे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान एक बोलेरो को रूकने का इशारा किया गया, तो और तेजी से भागने लगा, जिसका पीछा कर पुलिस ने पकड़ा. वाहन की जांच की गयी,
तो उसमें 50 बोतल विदेशी शराब मिली. वहीं, धंधे में संलिप्त तस्कर रोहतास जिले के दावथ गांव निवासी विश्वजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. विदित हो कि दो दिन पहले भी शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया गया था.
हालांकि इस दौरान तस्कर रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गये थे. पुलिस इस मामले में भी गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है. वहीं, इस गिरफ्तारी से दीपावली को लेकर शहर में चोरी-छीपे शराब बेचनेवालों में खलबली मच गयी है़ पुलिस के डर ऐसे लोग फिलहाल अंडरग्राउंड हो गये हैं. लेकिन पुलिस छापेमारी में जुटी है.