गहमर-चौसा के बीच टूटी पटरी, बड़ा हादसा टला

डाउन लाइन में एक घंटे तक रेल परिचालन रहा बाधित चौसा : दानापुर रेलखंड पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. गहमर और चौसा के बीच रेल पटरी टूटने से डाउन में एक घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. इस दौरान कई महत्वपूर्ण ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं. पटरियों के मरम्मत के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 5:31 AM

डाउन लाइन में एक घंटे तक रेल परिचालन रहा बाधित

चौसा : दानापुर रेलखंड पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. गहमर और चौसा के बीच रेल पटरी टूटने से डाउन में एक घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. इस दौरान कई महत्वपूर्ण ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं. पटरियों के मरम्मत के बाद रेल परिचालन शुरू हुआ. एक घंटे तक मरम्मत का कार्य चलने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक एमके पांडेय ने बताया कि अप में जा रही पैसेंजर ट्रेन के चालक द्वारा कंट्रोल को सूचना दी गयी कि गहमर और चौसा के बीच में पटरियों में दरार है. सूचना मिलने के साथ ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया. डाउन में जानेवाली कर्मभूमि एक्सप्रेस को गहमर स्टेशन के पास में रोका गया, जिसके बाद टूटे ट्रैक की मरम्मत करने के बाद ट्रेनों को रवाना किया गया. विदित हो कि इसके पहले भी चौसा और बरूना में पटरी टूटने की घटना घटित हो चुकी है.

इन ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर : गहमर और चौसा के बीच पटरी टूटने से डाउन में जानेवाली कर्मभूमि एक्सप्रेस, दानापुर-मुगलसराय पैसेंजर, गुवाहाटी-कामख्या गांधीधाम एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं. कामख्या गांधीधाम एक्सप्रेस को 30 मिनट तक दिलदार नगर जंकशन पर खड़ा रहना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version