भूमि विवाद में दो पक्षों में गरजीं बंदूकें, एक जख्मी

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, जख्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज नावानगर : सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलांव गांव मंगलवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर फायरिंग हुई, जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 1:05 AM

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, जख्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

नावानगर : सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलांव गांव मंगलवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर फायरिंग हुई, जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी. वहीं, जख्मी के बयान पर छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार 11 एकड़ जमीन को लेकर सर्वानंद मिश्रा और राम प्यार राम के बीच वर्षों से विवाद चला आ रहा है. जमीन पर धारा 144 भी लगा है.
मंगलवार को राम प्यार राम द्वारा प्लॉट में आलू की फसल लगाने के लिए खेत को साफ किया जा रहा था, जिसको लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने मना किया. देखते-ही-देखते बात फायरिंग तक जा पहुंची. दोनों पक्षों की तरफ से पहले तो जम कर मारपीट हुई. इसके बाद फायरिंग की गयी, जिसमें एक पक्ष के सर्वानंद मिश्रा जख्मी हो गये. जख्मी को इलाज के लिए नावानगर पीएचसी लाया गया,
जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर कर दिया है. थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि जख्मी के बयान पर राम प्यार राम, कमलेश राम, विनोद राम समेत छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर इस घटना के बाद गांव के दो पक्षों में तनाव व्याप्त है. इसे देखते हुए पुलिस गश्त तेज कर दी है. घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार चल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version