बक्सर : चौसा स्टेशन पर उस समय अफरातफरी मच गयी. जब एक साथ वेंडरों ने चेकिंग के दौरान आरपीएफ जवान पर हमला बोल दिया. वेंडरों ने जवान को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान किसी ने भी जवान के मदद के लिए हिम्मत नहीं दिखायी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी वेंडर फरार हो गये.
जख्मी जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छापेमारी कर रही है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि ट्रेन में अवैध रूप से सामान बेचनेवाले लोगों की चेकिंग की जा रही थी. टीम में कई जवान शामिल थे. एक जवान काफी पीछे रह गया. पीछे देख जवान को ट्रेन में बैठे वेंडरों ने एक साथ हमला कर दिया, जिसमें जवान बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना की सूचना पाकर स्कॉर्ट कर रहे जवान जब तक पहुंचते ट्रेन से उतर कर सभी वेंडर फरार हो गये. इस दौरान काफी अफरातफरी मची रही.