10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुमन हत्याकांड में दो लोगों ने किया न्यायालय में सरेंडर

18 सितंबर को संतोष ने परिजनों के साथ मिल कर की थी पत्नी की हत्या डुमरांव : विवाहिता सुमन कुमारी हत्याकांड में गुरुवार को दो नामजद आरोपितों ने बक्सर न्यायालय में सरेंडर कर दिया. आरोपितों में मृतका के पति मंतोष चौधरी व जंगली चौधरी बताये जाते हैं. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस इस […]

18 सितंबर को संतोष ने परिजनों के साथ मिल कर की थी पत्नी की हत्या

डुमरांव : विवाहिता सुमन कुमारी हत्याकांड में गुरुवार को दो नामजद आरोपितों ने बक्सर न्यायालय में सरेंडर कर दिया. आरोपितों में मृतका के पति मंतोष चौधरी व जंगली चौधरी बताये जाते हैं. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में लगातार छापेमारी कर रही थी. छापेमारी के कारण आरोपित फरार चल रहे थे. पुलिस दबिश के कारण दो आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. शेष आरोपित अब भी फरार हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ की जायेगी,
ताकि मृतका की लाश का पता चल सके. बता दें कि 18 सितंबर को डुमरांव थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव में मंतोष चौधरी ने अपने परिजनों के साथ मिल कर पत्नी सुमन कुमारी की हत्या कर शव को गायब कर दिया था. इस मामले में पुलिस अब तक खोजबीन कर रही है. मृतका के पिता ब्रह्मपुर के उधरा गांव निवासी राम अवधेश चौधरी ने पति सहित दस लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें