अपराध व अपराधियों पर लगाएं लगाम : एसपी

पहली बार इटाढ़ी थाने में आयोजित हुई क्राइम मीटिंग इटाढ़ी : पहली बार इटाढ़ी थाना में क्राइम मीटिंग को लेकर पूरा परिसर बदला-बदला सा नजर आया. परिसर में चारों तरफ सफाई के साथ-साथ अनुशासन भी दिखा. क्राइम मीटिंग को लेकर थाना परिसर में अफरातफरी मची रही. वहीं, पूरा परिसर टेंट से सजा रहा. बता दें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 7:35 AM
पहली बार इटाढ़ी थाने में आयोजित हुई क्राइम मीटिंग
इटाढ़ी : पहली बार इटाढ़ी थाना में क्राइम मीटिंग को लेकर पूरा परिसर बदला-बदला सा नजर आया. परिसर में चारों तरफ सफाई के साथ-साथ अनुशासन भी दिखा. क्राइम मीटिंग को लेकर थाना परिसर में अफरातफरी मची रही. वहीं, पूरा परिसर टेंट से सजा रहा. बता दें कि एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने इटाढ़ी थाना में जिले के सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की. एसपी ने सभी थानेदारों को अपराध के साथ-साथ अपराधियों पर लगाम लगाने का निर्देश दिया. साथ-ही-साथ कहा कि फरार चल रहे अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेंजे.
एसपी ने सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार पैट्रोलिंग करने को कहा. एसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि यदि आपके इलाके में कुछ भी होता है, तो इसकी सूचना तुरंत दें और तीव्रता के साथ उसकी कार्रवाई करें. जिले में बढ़ रहे अपराध पर गहरी चिंता जताते हुए एसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाकों में अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान सुनिश्चित करें और हरहाल में अपराध की रोकथाम में तत्परता बरतें. एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी थानेदारों को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है, अगर कोई थानेदार अपने कार्य में लापरवाही बरतता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सदर एसडीपीओ शैशव यादव, डुमरांव एसडीपीओ कमलापति सिंह, नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल, शमीम अहमद, सुबोध कुमार, आदित्य कुमार, राकेश कुमार, नरेंद्र कुमार सिन्हा, देवानंद शर्मा, जीतेन्द्र कुमार समेत कई पुलिसवाले मौजूद थे.
शराब कारोबारियों के खिलाफ करें कड़ी कार्रवाई: एसपी उपेंद्र शर्मा ने जिल के सभी थानेदारों को अपने-अपने इलाकों में हो रही अवैध शराबों की ब्रिकी पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि इलाके में अवैध शराबों की खेप आने की सूचना मिल रही है. प्रशासन इसकी छानबीन करते हुए अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाये. साथ ही इलाके में हो रही अवैध शराब की ब्रिक्री पर रोक लगाएं. उन्होंने सभी थानेदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अवैध शराब में संलिप्त किसी भी कारोबारियों को छोड़े नहीं.अगर कोई लापरवाही बरतता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
एसपी ने किया पौधरोपण : क्राइम मीटिंग के बाद एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि थाना परिसर में कई पौधों को लगाकर सभी थानेदारों को जागरूक किया. एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी थानेदारों और लोगों को अपने आसपास के इलाकों में पौधे को लगाकर प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाएं.

Next Article

Exit mobile version