चौथे दिन भी एटीएम से नहीं निकले रुपये

चौसा : पांच सौ व एक हजार रुपये के नोट चलन से बाहर होने के बाद तीसरे दिन भी चौसा प्रखंड के बाजारों के हालात काफी दयनीय नजर आया. लोगों को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी में रुपये रहते हुए भी काफी फजीहत झेलनी पड़ी. क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में रविवार की सुबह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 3:41 AM

चौसा : पांच सौ व एक हजार रुपये के नोट चलन से बाहर होने के बाद तीसरे दिन भी चौसा प्रखंड के बाजारों के हालात काफी दयनीय नजर आया. लोगों को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी में रुपये रहते हुए भी काफी फजीहत झेलनी पड़ी. क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में रविवार की सुबह से ही रुपये बदलने के लिए लोगों की लंबी कतारे लग गयी थी.

बैंकों द्वारा रुपये जमा करनेवालों को ज्यादा तवज्जों दिये जाने से कई जगहों पर बैंक कर्मियों से लोगों पैसा बदलनेवालों को बकझक भी हुई़ बैंकों के पास रुपये बदलने व निकालने में लोगों द्वारा कही अराजकता न फैलाया जाये इसके लिए पुलिस बलों के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है़ चौथे दिन भी क्षेत्र की सभी एटीएम बंद मिलीं, जिससे लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version