profilePicture

”काला धन” को सफेद करने का हो रहा प्रयास

बक्सर : बैंकों को अब शक होने लगा है कि बैंकों में भीड़ कम नहीं होने का कारण कहीं जन-धन योजना के कुछ खाता धारक तो नहीं हैं. क्योंकि जिनके खाते में कल तक 500 रुपये भी नहीं थे. उनके खाते में अब 20 हजार से दो लाख रुपये कहां से आ गये हैं. कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 4:02 AM

बक्सर : बैंकों को अब शक होने लगा है कि बैंकों में भीड़ कम नहीं होने का कारण कहीं जन-धन योजना के कुछ खाता धारक तो नहीं हैं. क्योंकि जिनके खाते में कल तक 500 रुपये भी नहीं थे. उनके खाते में अब 20 हजार से दो लाख रुपये कहां से आ गये हैं. कुछ बैंक प्रबंधकों ने बताया कि निकासीवालों की भीड़ बैंक में जितनी हो रही है,

उतनी ही जमा करनेवालों की. इसमें 30 फीसदी ऐसे जमा करनेवाले हैं जिन्होंने जनधन योजना के तहत खाता खुलवाया था. अब ऐसे खाताधारकों के खाता पर बैंक अधिकारियों व कर्मियों ने नजर गड़ा दी है. साथ ही उनकी एक अलग सूची तैयार की जा रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ नोटिस जारी की जायेगी और पूछा जायेगा कि अचानक इतनी रकम कहां से गयी.आरबीआइ के फैसले ने बढ़ायी किसानों की परेशानी

Next Article

Exit mobile version