प्रतिमा पर माल्यार्पण करते राज्यपाल व अन्य.

इस मिट्टी को हम नमन करते हैं : डुमरांव युवराज डुमरांव : बिहार के महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद के मुरार आगमन को लेकर कई गण्यमान्य उपस्थित रहे. वहीं, डुमरांव राज परिवार के युवराज भी सभा स्थल पहुंचे. उन्होंने कहा कि जिस मिट्टी ने स्व सिन्हा साहब जैसा सपूत जन्म दिया, हम मुरार की इस मिट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 4:05 AM

इस मिट्टी को हम नमन करते हैं : डुमरांव युवराज

डुमरांव : बिहार के महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद के मुरार आगमन को लेकर कई गण्यमान्य उपस्थित रहे. वहीं, डुमरांव राज परिवार के युवराज भी सभा स्थल पहुंचे. उन्होंने कहा कि जिस मिट्टी ने स्व सिन्हा साहब जैसा सपूत जन्म दिया, हम मुरार की इस मिट्टी को नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि इस मिट्टी में फल-फूलकर डॉ सिन्हा ने विश्व में अपनी खुशबू बिखेरी. कार्यक्रम के दौरान युवराज ने मंच पर पहुंचकर महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नरायण सिंह समेत अन्य अतिथियों बुके देकर सम्मानित किया.
सरदार हरिहर सिंह की मूर्ति होगी स्थापित : सभापति
बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि जब तक बक्सर की यह धरती रहेगी. ऐसे ही बड़े-बड़े लोग पैदा होते रहेंगे. इसी भूमि पर भगवान श्रीराम ने शिक्षा ग्रहण की. यह गांव देखने में भले ही छोटा है, लेकिन, इसी गांव ने बड़े-बड़े लोगों और नेताओं को पैदा किया है. उन्हीं में से एक थे स्व डॉ सच्चिदानंद सिन्हा, जिनकी जयंती मनाने के लिए हम लोग जुटे हैं. जल्द ही, सरदार हरिहर सिंह की मूर्ति स्थापित होगी, जिसका अनावरण महामहिम के द्वारा ही कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version