इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन हादसा : बक्सर की मेडिकल छात्रा की मौत

डुमरांव : रविवार को यूपी के कानपूर के समीप अहले सुबह 19321 डाउन इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे में बक्सर ज़िले के डुमरांव नगर की रहने वाली मेडिकल की छात्रा की मौत हो गयीं. मृतक छात्रा कोमल सिंह पुराना थाना रोड निवासी पुष्पजीत सिंह की बाईस वर्षीय पुत्री बतायी जाती है. छात्रा भोपाल मेडिकल कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 7:27 PM

डुमरांव : रविवार को यूपी के कानपूर के समीप अहले सुबह 19321 डाउन इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे में बक्सर ज़िले के डुमरांव नगर की रहने वाली मेडिकल की छात्रा की मौत हो गयीं. मृतक छात्रा कोमल सिंह पुराना थाना रोड निवासी पुष्पजीत सिंह की बाईस वर्षीय पुत्री बतायी जाती है.

छात्रा भोपाल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढाई कर रही थी और अपने मौसी की लड़की की शादी में शामिल होने पटना आने के लिए ट्रेन के एसी-बी 3 बोगी में सवार थी. घटना की सुचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन कानपुर की लिए रवाना हो गए हैं.

छात्रा के चाचा डीके कॉलेज के पीटीआई टीचर अजित सिंह ने बताया कि छात्रा 2 नवम्बर को घर के हरिकिरतन पूजन में शामिल होने डुमरांव आई थी और 5 अक्टूबर को इंदौर के लिए रवाना हुई. इस हादसा की खबर से परिजनों के आंसू नही थम रहे है. मृतक की माता धर्मशीला देवी दानापुर रेलवे हाई स्कुल में साइंस टीचर है, जबकि पिता भभुआ मे एक्सयुटीव मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत है. दूसरी बहन बीटेक की पढाई कर रही है. मृतक का एकलौता भाई है.

Next Article

Exit mobile version