मेिडकल छात्रा की मौत से परिजन बदहवास

बक्सर/डुमरांव : इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे में बक्सर जिले के डुमरांव शहर की मेडिकल की छात्रा की भी मौत हो गयी. मृतक छात्रा पुराना थाना रोड निवासी पुष्पजीत सिंह की 22 वर्षीय पुत्री कोमल सिंह बतायी जाती है. कोमल भोपाल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी और अपने मौसी की लड़की की शादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 5:52 AM

बक्सर/डुमरांव : इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे में बक्सर जिले के डुमरांव शहर की मेडिकल की छात्रा की भी मौत हो गयी. मृतक छात्रा पुराना थाना रोड निवासी पुष्पजीत सिंह की 22 वर्षीय पुत्री कोमल सिंह बतायी जाती है. कोमल भोपाल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी और अपने मौसी की लड़की की शादी में शामिल होने पटना आने के लिए ट्रेन के बी-3 बोगी में सवार थी.

घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव में उनके परिजनों में कोहराम मच गया.घर के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन कानपुर की लिए रवाना हो गये हैं. कोमल के चाचा डीके कॉलेज के पीटीआइ टीचर अजित सिंह ने बताया कि वह दो अक्तूबर को घर के पूजन में शामिल होने डुमरांव आयी थी. पांच अक्तूबर को इंदौर के लिए रवाना हुई. हादसे की खबर से परिजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं. इस संबंध में मृतका के चाचा ने फोन पर बताया कि वह बचपन से पढ़ाई लिखाई में तेज थी.

Next Article

Exit mobile version