डीएओ ने बिक्री केंद्र पर लगाया ताला

बक्सर : जिला कृषि विभाग उर्वरक की कालाबाजारी रोकने को तत्पर है. इसी क्रम में रविवार को डीएओ रणवीर सिंह ने उनवास पंचायत में एक पैक्स केंद्र पर ताला जड़ दिया. बताया जाता है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम फसल कटनी में डीएओ को इटाढ़ी, धनसोई के रास्ते इंदापुर गांव जा रहे थे. इसी क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 7:21 AM

बक्सर : जिला कृषि विभाग उर्वरक की कालाबाजारी रोकने को तत्पर है. इसी क्रम में रविवार को डीएओ रणवीर सिंह ने उनवास पंचायत में एक पैक्स केंद्र पर ताला जड़ दिया. बताया जाता है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम फसल कटनी में डीएओ को इटाढ़ी, धनसोई के रास्ते इंदापुर गांव जा रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में उनवास पंचायत अंतर्गत पैक्स अध्यक्ष के उर्वरक बिक्री केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जहां अवैध रूप से बिना प्राधिकार पत्र के कृषि उत्पाद सामग्री रखी हुई थी.

पूछताछ करने पर माकूल जवाब नहीं मिलने पर उनकी दुकान को सील कर दिया गया. वहीं, धनसोई बाजार में उर्वरक व्यवसायी शंकर गुप्ता द्वारा पिकअप वैन पर अवैध रूप से बीज ले जाया जा रहा था. पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा असहयोगात्मक रवैया अपनाने के कारण अवैध बीज को जब्त कर लिया गया. इस छापेमारी से कृषि उत्पाद विक्रेताओं में हड़कंप
मच गया है. डीएओ ने बताया कि औचक छापेमारी अनवरत जारी रहेगी तथा दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. ऐसे लोगों को कृषि उत्पाद अंतर्गत इसी अंतर्गत हवालात की हवा तक खानी पड़ेगी.
उर्वरक बिक्री केंद्र पर औचक निरीक्षण में पायी गयी अनियमितता
कंज्यूमर कोर्ट के लिए लिया गया साक्षात्कार

Next Article

Exit mobile version