कालाबाजारी के लिए रखा गया अनाज जब्त

बीडीओ के नेतृत्व में सदर प्रखंड के दहिवर में की गयी छापेमारी बक्सर : जिला प्रशासन द्वारा सदर प्रखंड में की गयी कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है़ प्रशासन ने कार्रवाई में एक राशन-केरोसिन वितरक के यहां छापेमारी कर कालाबाजारी के लिए छुपा कर रखे गये भारी मात्रा में अनाज को जब्त कर लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 7:21 AM

बीडीओ के नेतृत्व में सदर प्रखंड के दहिवर में की गयी छापेमारी

बक्सर : जिला प्रशासन द्वारा सदर प्रखंड में की गयी कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है़ प्रशासन ने कार्रवाई में एक राशन-केरोसिन वितरक के यहां छापेमारी कर कालाबाजारी के लिए छुपा कर रखे गये भारी मात्रा में अनाज को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहिवर गांव में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा अनाज वितरण में काफी धांधली की शिकायत अधिकारियों को मिली थी़ जिसके बाद बक्सर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया़ जिसके तहत शनिवार की देर शाम औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहिवर गांव में बीडीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गयी,
जिसमें दहिवर गांव के दिलराम यादव के घर से 100 बोरा चावल व 75 बोरा गेहूं जब्त किया गया. जब्त अनाज लाभुकों में वितरित करने के लिए उक्त दुकानदार को दिया गया था. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार परमात्मा सिंह के द्वारा लोगों को अनाज वितरण करने में व्यापक रूप से धांधली की जा रही थी, जिसको लेकर शनिवार की देर शाम सहायक आपूर्ति पदाधिकारी परवीन कुमार सिन्हा एवं शैलेश कुमार के द्वारा छापेमारी की गयी़ कालाबाजारी के लिए पीडीएस दुकानदार द्वारा छिपा कर रखे गये 100 बोरा चावल व 75 बोरा गेहूं जब्त कर लिया गया है़ इस बाबत औद्योगिक थाना में कांड संख्या 199-2016 दर्ज करा दी गयी है़

Next Article

Exit mobile version