यात्रियों की मदद के लिए मौजूद था प्रशासन

बक्सर : इंदौर-पटना एक्सप्रेस के पीड़ित यात्रियों का जत्था सोमवार की रात करीब दो बजे रिलीफ ट्रेन से बक्सर पहुंची. बक्सर स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर पूर्व से जिला प्रशासन और बक्सर के समाजसेवियों का हुजूम मौजूद था. ट्रेन में करीब दो सौ यात्री थे. जिनको राहत सामग्री दी गयी और उनका हाल पूछा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 6:04 AM

बक्सर : इंदौर-पटना एक्सप्रेस के पीड़ित यात्रियों का जत्था सोमवार की रात करीब दो बजे रिलीफ ट्रेन से बक्सर पहुंची. बक्सर स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर पूर्व से जिला प्रशासन और बक्सर के समाजसेवियों का हुजूम मौजूद था. ट्रेन में करीब दो सौ यात्री थे. जिनको राहत सामग्री दी गयी और उनका हाल पूछा गया. डीएम रमण कुमार, एडीएम एनामुल हक सिद्दीकी समेत अन्य पदाधिकारी और समाजसेवी पीड़ित यात्रियों से बातचीत किये. इन यात्रियों में सबसे ज्यादा बेगूसराय और पूर्णिया के यात्री शामिल थे. सभी यात्री हादसे से डरे और सहमे नजर आ रहे थे.

समाजसेवियों ने बांटी राहत सामग्री
बक्सर रेडक्रॉस सोसाइटी, छात्र संगठन अभाविप ने भी राहत सामाग्री का वितरण किया. रेडक्रॉस सासाइटी के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी के नेतृत्व में पीड़ितों के बीच बिस्कुट, नमकीन, फ्रुट, दूध और दवाई का वितरण किया गया. इस अवसर पर सुरेश अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, रोटरी डॉ आशुतोष कुमार, पंकज अखौरी, जिला पार्षद बंटी शाही एवं संजय सिंह समेत अन्य मौजूद थे. वहीं, अभाविप के छात्र नेता राम जी सिंह, ओम जी, बली, बिट्टू गुप्ता, उमेश जायसवाल, शेखर कुमार मौजूद थे.
दुकानदार ने भी की मदद : रिलीफ ट्रेन से वापस आ रहे पीड़ित यात्रियों की मदद के लिए जब रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी स्टेशन के समीप स्थित एक दुकानदार से पानी खरीदने के लिए गये, तो दुकानदार मनोज कुमार ने इस बात को जान कर यात्रियों के लिए पानी की बोतलों को अपनी तरफ से निशुल्क दिया. दुकानदार के इस कार्य को सामाजिक संगठन के लोगों ने सराहा.
मनी एक्सचेंज की रही व्यवस्था : बक्सर. घर लौट रहे इंदौर-पटना एक्सप्रेस के पीड़ित यात्रियों को बक्सर रेलवे स्टेशन पर मनी एक्सचेंज की व्यवस्था की गयी थी. जिले के अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने यह व्यवस्था की थी. इसके साथ ही यात्रियों के बीच 900 फ्रूट जूस भी बांटा गया. इस अवसर पर एलडीएम जे. चक्रवर्ती समेत बैंक कर्मी मौजूद थे.
हादसे से सहमे और डरे यात्रियों ने बतायी आपबीती : रात्रि पहर रिलीफ ट्रेन के बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर सहानुभूति साफ झलक रही थी.
हर कोई ट्रेन में प्रवेश कर यात्रियों का हाल जानना चाह रहा था. यात्री भी पूरी तरह डरे और सहमे दिख रहे थे. इन यात्रियों में शामिल महिलाएं ज्यादा सहमी दिखीं. बेगूसराय के एक यात्री महेश सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ ट्रेन में था, तभी अचानक घटना घटी. लेकिन, वह और उसका परिवार इस घटना में बच गया. यह महज एक संयोग है. इस घटना को बता कर महेश और उसकी पत्नी पूरी तरह सिहर जा रहे थे. यही हाल अन्य यात्रियों की थी. सभी के चेहरे पर खौफ का काला मंजर दिख रहा था.

Next Article

Exit mobile version